तीन बहनों की मौत के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला…

तीन बहनों की मौत के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला…

रायबरेली। ऊंचाहार के मिर्जा इनायतुल्लापुर गांव में शनिवार की सुबह तीन बहनों की हालत लइया-नमकीन खाने के बाद बिगड़ गई थी। सभी को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया था। जहां दो बच्चियों की मौत हो गई थी। वहीं रविवार को तीसरी बच्ची की रायबरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। …

रायबरेली। ऊंचाहार के मिर्जा इनायतुल्लापुर गांव में शनिवार की सुबह तीन बहनों की हालत लइया-नमकीन खाने के बाद बिगड़ गई थी। सभी को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया था। जहां दो बच्चियों की मौत हो गई थी। वहीं रविवार को तीसरी बच्ची की रायबरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस घटना से परिवार हिल गया है तो साथ ही पुलिस प्रशासन भी परेशान है। आखिर लइया-नमकीन में जहर का प्रभाव कैसे आया। इसे लेकर जांच चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि बर्तन में ही कोई विषाक्त दवा थी, जिस कारण यह हादसा हुआ।

गांव निवासी नवीन कुमार सिंह शुक्रवार की शाम जमुनापुर बाजार के एक दुकानदार से लाई, नमकीन, बिस्किट खरीद कर ले आए थे। शनिवार सुबह नवीन की तीन बेटियों परी (9 साल), पीहू (5 साल) और विधी (7 साल) ने लइया-नमकीन खाई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। तीनों बच्चियों को उल्टियां हुई और फिर उनके बेहोशी छा गई। इस पर तीनों को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां परी और पीहू की मौत हो गई और विधी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने विधी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान विधी की भी मौत हो गई।

इस घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। बताते हैं कि माता-पिता और भाई ने भी नमकीन एक दिन पहले खाई थी लेकिन वह सभी सुरक्षित हैं। मामले को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार और एएसपी विश्वजीत भी पूछताछ और पड़ताल कर चुके हैं लेकिन तीन बच्चियों की मौत से पर्दा नहीं उठ सका है।

अति विषाक्त दवा के कारण हुआ हादसा

जिस तरह तीनों बहनों की अचानक मौत हुई उससे साफ है कि अति विषाक्त दवा नमकीन में थी। अब यह दवा कैसे बर्तन में आई इस पर गहन पड़ताल हो रही है। फॉरेंसिक टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग ने बर्तन और नमकीन का सैंपल जांच के लिए भेजा है। दस दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है।

तीनों बहनों का तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है लेकिन मौत का असल कारण अस्पष्ट है। पेट में ग्रीनिस खाद्य चीज के अंश मिले हैं लेकिन इसकी वजह से मौत होने की वजह मालूम नहीं हो सकी। इस कारण बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा।

कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पता नहीं लग सका है। बिसरा सुरक्षित किया गया है।