नोएडा में अचानक बढ़ी TB के मरीजों की संख्या, एक साल में 5000 से भी ज्यादा मामले

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। पिछले 10 दिनों के अंदर की गई निगरानी के दौरान 54 संदिग्ध मामलों में से 6 टीबी के नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इस साल अभी तक टीबी के करीब 5500 मामले सामने आ …

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। पिछले 10 दिनों के अंदर की गई निगरानी के दौरान 54 संदिग्ध मामलों में से 6 टीबी के नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इस साल अभी तक टीबी के करीब 5500 मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि मरीजों की पहचान विशेष निगरानी, जागरूकता अभियान और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वालों के डाटा के आधार पर की जाती है। हालांकि, पूरे जिले में की गई व्यापक निगरानी के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक टीबी मरीजों की पहचान की गई है।

टीवी रोग नियंत्रण से संबंधित नोडल अधिकारी शिरीष जैन ने कहा कि आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं ने विशेष निगरानी अभियान के तहत टीबी रोग की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे सभी सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित रोगियों का रिकॉर्ड दर्ज रखते हैं, क्योंकि कोविड के मामले में भी यही सामान्य लक्षण हैं। उसके अलावा भी कुछ अन्य विशेष जांच के माध्यम से टीवी की पहचान की जाती है।

साल पूरा होने में अब भी तीन महीने शेष हैं…

अधिकारियों ने बताया कि निगरानी की वजह से पिछले साल की तुलना में इस साल टीबी के मामलों की पहचान करने में मदद मिली है, लेकिन इस बार यह संख्या कम हो सकती है। 2019 में जहां टीबी मरीजों की संख्या 9960 थी, जो 2020 में घटकर 7024 हो गई है। इस वर्ष अभी तक टीबी के 5475 मामले सामने आए हैं।