मैजिक में सवार होकर खुद पीलीभीत आई छात्रा..फिर रच दी अपहरण की कहानी

मैजिक में सवार होकर खुद पीलीभीत आई छात्रा..फिर रच दी अपहरण की कहानी

पीलीभीत, अमृत विचार। 24 घंटे चली पुलिस छानबीन के बाद कक्षा नौ की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला झूठा निकला। पुलिस का दावा है कि छात्रा मैजिक में सवार होकर खुद ही बरखेड़ा से पीलीभीत किसी युवक से मिलने आई थी। यहां पर जब उसकी युवक से मुलाकात नहीं हो सकी तो वह …

पीलीभीत, अमृत विचार। 24 घंटे चली पुलिस छानबीन के बाद कक्षा नौ की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला झूठा निकला। पुलिस का दावा है कि छात्रा मैजिक में सवार होकर खुद ही बरखेड़ा से पीलीभीत किसी युवक से मिलने आई थी। यहां पर जब उसकी युवक से मुलाकात नहीं हो सकी तो वह हड़बड़ा गई। जिसके बाद उसने अपहरण की कहानी रच डाली।

सीसीटीवी से मिले सुरागों और लोगों के बयान लिए जाने पर इसके पुख्ता साक्ष्य मिलने का भी पुलिस ने दावा किया है। अब पिता की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट को निरस्त किया जाएगा।साथ ही गलत एफआईआर दर्ज कराने को लेकर 182 के तहत कार्रवाई को रिपोर्ट भी पुलिस की ओर से भेजी जाएगी।

घटना बरखेड़ा क्षेत्र से है। एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शुक्रवार सुबह शहर के नकटादाना चौराहा पर पहुंचने के बाद अपहरण का शोर मचा दिया था। उसका आरोप था कि वह रोज की तरह कॉलेज गई थी। उसके बाद गैस पेपर लेने के लिए कॉलेज से बाहर निकली तो कार सवार चार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। कार में रूमाल से मुंह दबाए रहे और पिटाई की गई। पीलीभीत पहुंचने पर उसने एक बदमाश के हाथ में काट लिया और मौका मिलते ही कार से कूदकर खुद को बचाया। पिता की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली थी।

दिनदहाड़े छात्रा के कॉलेज गेट से अपहरण की घटना को लेकर पुलिस अफसर भी सकते में आ गए थे।उधर, विपक्षी दलों ने सरकार पर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर निशाना साधा था। पुलिस की कई टीमें एएसपी डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी की अगुवाई में लगी रही और शहर से लेकर बरखेड़ा तक सीसीटीवी चेक कराए गए थे। कॉलेज स्टाफ और परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। जिसके बाद अंतत पुलिस ने अपहरण की बताई कहानी को फर्जी करार दे दिया है।

ये बताई पुलिस ने कहानी
शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूरे मामले की तस्वीर साफ कर दी है। पुलिस ने बताया कि छात्रा को कार सवार अगवा करके नहीं लाए थे। वह खुद ही मैजिक में सवार होकर पीलीभीत आ गई थी। वह किसी युवक से मिलने आई थी। मगर जब युवक उसे नहीं मिला तो वह घबरा गई। उससे सवाल-जवाब न किए जाएं। इससे बचने के लिए ही उसने अपहरण की कहानी रच दी थी। सीसीटीवी फुटेज चेक कराने पर साक्ष्य मिलने का दावा किया।साथ ही कुछ लोगों से हुई पूछताछ में भी मदद मिली।

शुरूआत में ही हो चुका था संदेह
छात्रा की ओर से बताई गई अपहरण की कहानी पर पुलिस को पहले से संदेह होने लगा था। मगर, मामला दिनदहाड़े अपहरण से जुड़ा था पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए थी। चलती कार से छात्रा ने कूदने की बात कही थी। इस पर उसे अस्पताल भी भिजवाया गया था। मगर वहां पर उसके शरीर पर कोई चोट न होने पर ही पुलिस को संदेह उजागर हो चुका था। पुलिस अपनी छानबीन करती रही और साक्ष्य जुटाने पर काम किया गया।

बढ़ सकती है मुश्किल
इस घटनाक्रम के फर्जी साबित होने के बाद पुलिस पिता की ओर से दज्र किए गए अपहरण के मुकदमे को निरस्त करेगी। इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर मुश्किल बढ़ सकती है। चूंकि दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के साथ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर 182 के तहत पुलिस की ओर से रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।

इस मामले की सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन कराई गई।सीसीटीवी फुटेज चेक कराए। कई लोगों के बयान भी लिए गए।जिसके बाद अपहरण की बात झूठी निकली है।छात्रा किसी से मिलने के लिए खुद ही बरखेड़ा से मैजिक में सवार होकर पीलीभीत आ गई थी। नियमानुसार आगे कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। – डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी

ताजा समाचार

लखनऊ: कारोबारियों ने की प्रशासन से अपील, कहा- नहीं जमा कराएं लाइसेंसी असलहे, मांगी छूट, बताई यह मजबूरी... 
Banda: मुख्तार, अतीक व अशरफ के लिए काल बना रमजान माह; तीनों की मौतों में हैं और भी समानताएं...जानें
बहराइच: दुलारपुर के टोल प्लाजा से जनता को हो रहा नुकसान, समस्या भांप विधान परिषद सदस्य ने केंद्रीय सड़क मंत्री को भेजा पत्र 
पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: डकैती में एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला 
लखनऊ: सफाईकर्मियों की सेहत के लिए बीबीएयू फिक्रमंद, बनाई अनोखी किट, अब बिना छुए कूड़ा बिन सकेंगे sweeper!