UP B.Ed JEE Counselling 2022: यूपी बीएड काउंसलिंग का पहला चरण 30 सितंबर से होगा शुरू, यहां चेक करें खास तारीखें
जो उम्मीदवार यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 के इंतजार में हैं ये उनके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग 2022 की तारीखें साफ हो गई हैं। बता दें महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें दी जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड …
जो उम्मीदवार यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 के इंतजार में हैं ये उनके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग 2022 की तारीखें साफ हो गई हैं। बता दें महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें दी जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन का पहला चरण 30 सितंबर 2022 से शुरू होगा।
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
वे उम्मीदवार जो यूपी बीएड जेईई का काउंसलिंग शेड्यूल देखना चाहते हैं, वे महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाना होगा।
यहां देखें शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक फेज 1 में रैंक 1 से 75000 तक रजिस्ट्रेशन होगा। फेज 1 का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से सात अक्टूबर 2022 तक होगा। च्वाइस अलॉटमेंट आठ अक्टूबर को और अलॉटमेंट नौ अक्टूबर 2022को होगा। सीट कन्फर्मेशन पेमेंट विंडो 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी।
चार फेज में होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग राउंड में चार चरण होंगे। केवल वे उम्मीदवार जिन्हें यूपी बीएड जेईई 2022-24 मेरिट सूची में रैंक आवंटित किया है, वे काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं। काउंसलिंग रैंक 1 से अंत तक साथ ही बचे हुए कैंडिडेट्स भी इसमें शामिल होंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5650 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं की जाती है तो उनके द्वारा प्रदान किए गए खाते के विवरण में ₹5000 का अग्रिम कॉलेज शुल्क वापस कर दिया जाएगा। अधिक संबंधित जानकारी के एमजेपीआरयू की ऑफिशियल साइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इस लिंक से करें आवेदन