बरेली: अफगानिस्तान में कब्जे का असर बरेली के व्यापार पर, 40 करोड़ का माल फंसा

बरेली: अफगानिस्तान में कब्जे का असर बरेली के व्यापार पर, 40 करोड़ का माल फंसा

बरेली, अमृत विचार। अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जा करने के बाद व्यापार भी गहरा असर पड़ा है। मेवा का कारोबार ठप हो गया है। इससे बरेली के व्यापारियों का करीब 40 करोड़ रुपये का माल फंस गया। रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटे व्यापारियों ने पहले ही आर्डर दे दिया लेकिन अब आर्डर पर माल आना …

बरेली, अमृत विचार। अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जा करने के बाद व्यापार भी गहरा असर पड़ा है। मेवा का कारोबार ठप हो गया है। इससे बरेली के व्यापारियों का करीब 40 करोड़ रुपये का माल फंस गया। रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटे व्यापारियों ने पहले ही आर्डर दे दिया लेकिन अब आर्डर पर माल आना मुश्किल हो गया है।

व्यापारी अफगानिस्तान से किशमिश, अखरोट, बादाम, अंजीर, पिस्ता मेवा मंगाते हैं। इस साल बेरी और सीड्स की मांग भी बढ़ी है। बताते हैं कि विदेशी व्यापार में उधार नहीं होता है, इसलिए आर्डर देने के साथ भुगतान पहले ही करना पड़ता है। वहीं, मेवा नहीं आने का असर साफ नजर आने लगा है। जिन व्यापारियों के यहां मेवा रखी है, उन्होंने 200 से 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम बढ़ा दिए हैं।

ताजा समाचार