उप-राष्ट्रपति चुनाव: TRS ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन की घोषणा की

उप-राष्ट्रपति चुनाव: TRS ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन की घोषणा की

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन की घोषणा की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) संयुक्त विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। 6 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप ने इसका ऐलान कर दिया था। …

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन की घोषणा की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) संयुक्त विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। 6 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप ने इसका ऐलान कर दिया था।

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को अपना समर्थन दिया है। झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा जारी एक पत्र में सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें।

अल्वा (80) अपना नामांकन पत्र 19 जुलाई दाखिल करेंगी, जो छह अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि अल्वा को मैदान में उतारने का फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर 17 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में लिया गया। पवार ने दो घंटे की बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा, हमने सर्वसम्मति से मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है।

मार्गरेट अल्वा मूल रूप से मेंगलुरू की रहने वाली हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1942 को हुआ था। अल्वा 80 साल की हैं। मार्गरेट अल्वा सियासी तौर पर कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाली हैं। अल्वा कई राज्यों की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। मार्गरेट इससे पहले कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: उप-राष्ट्रपति चुनाव: AAP का UPA की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: झारखंड मुक्ति मोर्चा का विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन

ये भी पढ़ें: शरद पवार ने किया ऐलान- मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार