बरेली: शिक्षक ने किये तीन निकाह, पत्नी पहुंची स्कूल, बोली- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो कर लूंगी आत्महत्या

बरेली: शिक्षक ने किये तीन निकाह, पत्नी पहुंची स्कूल, बोली- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो कर लूंगी आत्महत्या

बरेली, अमृत विचार। एफ आर इस्लामियां के शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते तीन और निकाह कर लिए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो थाना किला में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामल विभागीय अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी जब शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला आज स्कूल …

बरेली, अमृत विचार। एफ आर इस्लामियां के शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते तीन और निकाह कर लिए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो थाना किला में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामल विभागीय अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी जब शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला आज स्कूल पहुंच गई और कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई न करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है।

वहीं शिक्षक ने आरोपों को गलत बताया है साथ ही उसने अपनी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि मामला न्यायालय में चल रहा है। थाना किला क्षेत्र के जागृति नगर में रहने वाली खालदा अंजुम का आरोप है कि उसके पति अनवर अली जो एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज में टीचर हैं, उन्होंने धोखा देकर तीन शादियां कर ली। थाना में पति के खिलाफ दो दो मुकदमे दर्ज होने के बाद भी अभी तक पति पर कार्यवाई नहीं हुई।

इस मामले में महिला आज प्रिंसिपल से मिली। वहीं शिक्षक अनवर अली का कहना है उनकी पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं है उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं इस मामले को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। पत्नी ने उनके मकान को धोखे से अपने नाम करा लिया।

स्कूल के प्रिंसिपल बोले मामला हमारे हाथ में नहीं है। कॉलेज परिवारिक मामलों में कुछ नहीं कर सकता है अगर मामला कोर्ट में नहीं चल रहा होता तब वह कुछ कार्यवाही कर सकते थे । हम न तो शिक्षक को निकाल सकते हैं ना ही उसको निलंबित कर सकते हैं।
मेजर जावेद खालिद, प्रिंसिपल एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज

ये भी पढ़ें – बरेली: जिले में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, 17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57 पहुंची