मेरठ में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोपी शिक्षक आईबी के हवाले

मेरठ में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोपी शिक्षक आईबी के हवाले

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर उसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के हवाले कर दिया। शिक्षक को कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ बाईपास स्थित …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर उसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के हवाले कर दिया। शिक्षक को कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ बाईपास स्थित एमआइईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकल्टी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर मोहम्मद रिजवान उद्दीन शेख कार्यरत है।

उसपर छात्रों में धार्मिक उन्माद भड़का कर अपने गुट में शामिल करने और लाखों रुपये कमाने का लालच देने का आरोप लगा था। बताया गया है कि आज कुछ उत्तेजित छात्रों ने शिक्षक की पिटाई कर दी और हंगामा करने लगे। बाद में कॉलेज प्रशासन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार आरोपी शिक्षक दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय का छात्र रहा है और गत 12 अक्टूबर को यहां कालिज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया था। कुछ छात्रों का यह भी आरोप था कि क्लास में आपत्तिजनक र्धम परिवर्तन पर भी चर्चा की थी।

पढ़ें: मायावती ने की पार्टी की समीक्षा, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

उसके पास से करीब पौने दो लाख रुपये कीमत का एक हाई सिक्योरिटी लैपटॉप एलियन वेयर बरामद किया गया है जिसे पूरी तरह लॉक लॉक कर दिया गया था। साथ ही उसने अपना मोबाइल भी रिसेट करके तमाम डाटा उड़ा दिया। फिलहाल पुलिस टीम ने मामले को गोपनीय रखते हुए उससे पूछताछ कर रही है।

साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो टीम भी जांच में जुट गई है जबकि कॉलेज के निदेशक आलोक चौहान ने बताया कि शिक्षक पर लगातार क्लास में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लग रहे थे। आज छात्रों के हंगामा करने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया और उसकी तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।