टनकपुर: नौ दिन से नहीं खुल पाया राष्ट्रीय राजमार्ग

टनकपुर: नौ दिन से नहीं खुल पाया राष्ट्रीय राजमार्ग

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग नौवें दिन भी नहीं खुल पाया। लंबे समय बाद भी एनएच मार्ग सुचारू न होने से एक ओर जहां पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है वहीं अब लोगों में इसके प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। वहीं अब पहाड़ों …

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग नौवें दिन भी नहीं खुल पाया। लंबे समय बाद भी एनएच मार्ग सुचारू न होने से एक ओर जहां पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है वहीं अब लोगों में इसके प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। वहीं अब पहाड़ों के लिए खाद्यान्न व अन्य सामग्री का भी संकट उत्पन्न होने लग गया है।

मालूम हो पिछले सप्ताह सोमवार की सुबह स्वाला के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया था। लगभग 200 मीटर सड़क के हिस्से में पटे मलबे को हटाने में एनएच और ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था को काफी अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है।

बार-बार यहां हो रही बरसात के कारण एक बार फिर बड़ी मात्रा में मलबा गिरने का खतरा पैदा हो गया है। इस मार्ग को शीघ्र खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी और आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने भी लगातार दो दिन तक यहां पहुंच कर अधिकारियों को शीघ्र मार्ग खोलने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके अभी तक यह मार्ग को नहीं खोला जा सका है जिससे अब पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा है।

यात्रियों को अब एक ओर जहां लंबे रूटों से सफर तय  करना पड़ रहा है वहीं अधिक यात्रा शुल्क व अधिक समय लगने से उनकी दिक्कतें भी लगातार बढ़ती जा रही है। इधर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि बार-बार पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने से कार्य करने में भी काफी दिक्कतें आ रही है।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक मात्रा में मलबा डंप हो जाने से अभी जल्दी सड़क खुलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बंद हुए मार्ग को जल्दी से जल्दी खोला जाए ताकि आवाजाही पूर्व की भांति सुचारू ढंग से चल सके ।इधर एनएच बंद होने से जिला मुख्यालय समेत अन्य नगरों एवं कस्बों में जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। पेट्रोल पंपों में तेल की मात्रा कम होने लगी है। तेल की कमी को देखते हुए पेट्रोल पंपों में भीड़ बढ़ गई है।

हालांकि पंप स्वामी दो सौ रुपये तक का ही तेल भर रहे हैं। लोहाघाट और पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री इस समय टनकपुर हल्द्वानी वाया देवीधुरा होकर पहुंच रहे हैं। इस मार्ग में यात्रा टिकट अधिक होने व अधिक समय लगने से यात्रियों को भारी दिक्कतों से भी दो-चार होना पड़ रहा है।