निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान और गो- आश्रय स्थल, खेलकूद मैदान पर तत्काल करें कार्य प्रारंभ : बीडीओ

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान और  गो- आश्रय स्थल, खेलकूद मैदान पर तत्काल करें कार्य प्रारंभ : बीडीओ

आजमगढ़। जिले के विकास खंड मिर्जापुर सभागार में हुई ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक। सचिवों की बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। बीडीओ राम विलास ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित दिया कि चिह्नित स्थानों पर गो- आश्रय स्थल, खेलकूद मैदान पर तत्काल में कार्य प्रारंभ कराएं। बैठक …

आजमगढ़। जिले के विकास खंड मिर्जापुर सभागार में हुई ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक। सचिवों की बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। बीडीओ राम विलास ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित दिया कि चिह्नित स्थानों पर गो- आश्रय स्थल, खेलकूद मैदान पर तत्काल में कार्य प्रारंभ कराएं।

बैठक में उन्होंने कहा कि समय से प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास को पूर्ण कराएं। और सभी गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चलते रहना चाहिए। साथ ही साथ पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए। इसके बाद आगे बात पुरी करते हुए कहें यदि कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने कहा- सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि ग्रामीणों को एक ही काम के लिए बार-बार न आना पड़े। अगर कागज में कोई कमी हो तो उसे दूर करने का रास्ता बताकर भेजें। परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए किसी को मेरे पास न आना पड़े।

जिले के विकास को लेकर सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रजापति ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिलती रहती है कि समय पर परिवार रजिस्टर की नकल नहीं दी जाती। ऐसी स्थिति में शिकायत आई तो संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी। विकास बैठक के दौरान प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, विनीत सिंह, राकेश यादव, यशवंत कुमार आदि मौजूद थे।

पढ़ें-निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता पर दें ध्यान: मंडलायुक्त