इलेक्ट्रिक फॉर्मूला रेसिंग कार

IIT-मद्रास के छात्रों ने लॉन्च की देश की पहली Electric फॉर्मूला रेसिंग कार

आईआईटी मद्रास की टीम रफ्तार की प्रसंशा करते हुए फैकल्टी एडवाइजर प्रो सत्यानारायण शेषधारी ने कहा कि रफ्तार एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनेगा जो भविष्य के नवाचारों जैसे बिना चालक की गाड़ी और मोबाइल तकनीक से जुड़े निर्माण करेगा।टीम रफ्तार के कप्तान कार्तिक करुमांची ने कहा कि हमारा प्रारंभिक कार्य एक सुरक्षित, कारगर और भरोसेमंद वाहन का निर्माण करना है।
देश