उमस से दी राहत

लखनऊ : बारिश ने उमस से दी राहत, खुशनुमा मौसम की थी चाहत…जानें 24 घंटे का हाल

लखनऊ । राजधानी में शनिवार रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। दोपहर में मौसम ने इस तरह से करवट ली कि शाम चार बजे काले बादलों की चादर दूर तलक फैल गई। इसके बाद तेज बारिश ने उमस से राहत दी लेकिन शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। …
उत्तर प्रदेश  लखनऊ