सुल्तानपुर : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घसीटकर बस पर लादा

सुल्तानपुर : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घसीटकर बस पर लादा

सुल्तानपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शुक्रवार को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट गेट पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्षन कर रहे कई कांग्रेसियों को पुलिस ने घसीटकर बसों पर लादा। आंदोलनकारियों को शहर से दूर …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शुक्रवार को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट गेट पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्षन कर रहे कई कांग्रेसियों को पुलिस ने घसीटकर बसों पर लादा। आंदोलनकारियों को शहर से दूर गोड़वा चौकी ले गए, जहां पर शाम करीब चार बजे छोड़ दिया गया।

जिलाध्यक्ष राणा की अगुवाई व प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस खां की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी से जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए पहले डाकखाना चौराहा और फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सड़क पर बैठकर धरना दिया। यहां पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी करते हुए गोड़वा चौकी ले गई। जहां से देर शाम कांग्रेसियों की रिहाई हुई।

इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट से प्रदेष प्रवक्ता राजेष तिवारी, रणजीत सिंह सलूजा, मानस तिवारी समेत कई नेताओं को घसीटकर बस पर लादा गया। इसका वीडियो दिन भर सोषल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके पहले एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने प्रदर्षन कर रहे कांग्रेसियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कांग्रेस नेता नहीं मान रहे थे। इसके बाद प्रषासन को सख्ती करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें –बरेली: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया पांच दिन में राखियां पहुंचा रहा डाक विभाग

ताजा समाचार

बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान
'OTT मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास जाएं', याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने कहा
मुरादाबाद: वोटिंग में बुजुर्गों और दिव्यांगों को न हो दिक्कत, पोलिंग बथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह 
विकसित राष्ट्र के लिए मोदी को फिर बनाएं प्रधानमंत्री: खब्बू तिवरी
हल्द्वानी: जनता जागरूक है... भ्रामक बातों, विज्ञापनों और भाषणों में नहीं आने वाली- कांग्रेस