अयोध्या में भगवान परशुराम की दो जगह मूर्ति स्थापित

अयोध्या में भगवान परशुराम की दो जगह मूर्ति स्थापित

अयोध्या। मंगलवार को भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में दो जगह मूर्ति स्थापित कराई गई। अभी तक जिले में भगवान परशुराम की कहीं कोई मूर्ति नहीं थी। पूरा ब्लॉक के रसूलाबाद में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान की मूर्ति स्थापित कराई गई। भृगु सेवा समिति अब उसी जगह पर मंदिर का निर्माण …

अयोध्या। मंगलवार को भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में दो जगह मूर्ति स्थापित कराई गई। अभी तक जिले में भगवान परशुराम की कहीं कोई मूर्ति नहीं थी। पूरा ब्लॉक के रसूलाबाद में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान की मूर्ति स्थापित कराई गई। भृगु सेवा समिति अब उसी जगह पर मंदिर का निर्माण करा रही है।

मंगलवार को अक्षय तृतिया पर एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भगवान परशुराम की मूर्ति रखी गई। इस दौरान अयोध्या के महंत गिरीश त्रिपाठी, महंत रामदास, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने की अपील की गई।

सोहावल में विधायक ने समर्पित की आस्था

जिले की सोहावल तहसील क्षेत्र के कुड़ौली गांव में भी भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित कराई गई। विशिष्ट अतिथि बीकापुर के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने मूर्ति स्थापित करने वाले करुणाकर पांडे उर्फ बब्बू की प्रशंसा की और भगवान परशुराम की मूर्ति पर आस्था समर्पित की। विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करके ही हम समाज को संस्कारवान बना सकते हैं।

पढ़ें-कौन थे भगवान परशुराम ?

ताजा समाचार