हल्द्वानी: राज्यों की सीमा हो सकती है कला की नहीं- हेमंत

हल्द्वानी: राज्यों की सीमा हो सकती है कला की नहीं- हेमंत

अमृत विचार, हल्द्वानी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी से उत्तराखंड को भी किसी न किसी रूप से जोड़ा जाना चाहिए। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से एक होने का यह ऐतिहासिक अवसर है जिसका …

अमृत विचार, हल्द्वानी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी से उत्तराखंड को भी किसी न किसी रूप से जोड़ा जाना चाहिए। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से एक होने का यह ऐतिहासिक अवसर है जिसका लाभ दोनों प्रदेशों का एक साथ मिलेगा। कहा कि बड़े भाई उप्र और छोटे भाई उत्तराखंड को यह पहल जरूर करनी चाहिए। उनका कहना है कि राज्यों की भले ही कोई सीमा हो मगर कला की कोई सीमा नहीं हो सकती।

यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हेमंत पांडेय शनिवार दोपहर अमृत विचार के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अब भले ही राज्य अलग हों मगर मगर पहले एक थे और अब उनके पास कला के माध्यम से फिर एक होने का मौका है। कहा कि नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि वहां से आउटडोर शूटिंग के लिए उत्तराखंड आने के लिए फिल्म निर्माताओं को भी तत्काल ही एनओसी मिल जाए।

इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के सीएम से बात करनी होगी और दोनों मुख्यमंत्रियों को यह काम मिलकर करना होगा। हेमंत ने कहा कि आउटडोर शूटिंग के लिए उत्तराखंड के पास शानदार लोकेशन हैं तो उत्तर प्रदेश के पास मैदानी इलाके का शानदार दृश्य। हिमालय को अगर परदे पर उतारना है तो इसके लिए उत्तराखंड से बेहतर जगह नहीं हो सकती है।

लिहाजा कोशिश की जानी चाहिए कि फिल्म के माथे की बिंदिया उत्तराखंड के हिमालय बनें। बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर काफी सक्रिय कार्य कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों में भी फिल्म निर्माण जैसा कार्य हो।