एनर्जी बचानी है तो न पहनें टाई, जानिए स्‍पेन के प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे

एनर्जी बचानी है तो न पहनें टाई, जानिए स्‍पेन के प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे

स्‍पेन। स्पैनिश प्रधानमंत्री (Spain’s Prime Minister) पेड्रो सैंचेज (Pedro Sánchez) ने जनता, अधिकारियों व प्राइवेट सेक्टर के वर्कर्स से गर्मी में ऊर्जा (Energy) बचत के उपाय के तौर पर टाई (Tie) न पहनने का अनुरोध किया है। बकौल पेड्रो सैंचेज, उनकी सरकार रूसी गैस पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाएगी। एक इवेंट में …

स्‍पेन। स्पैनिश प्रधानमंत्री (Spain’s Prime Minister) पेड्रो सैंचेज (Pedro Sánchez) ने जनता, अधिकारियों व प्राइवेट सेक्टर के वर्कर्स से गर्मी में ऊर्जा (Energy) बचत के उपाय के तौर पर टाई (Tie) न पहनने का अनुरोध किया है। बकौल पेड्रो सैंचेज, उनकी सरकार रूसी गैस पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाएगी। एक इवेंट में बिना टाई पहने गए सांशेज़ ने कहा कि इससे एसी का इस्तेमाल कम होगा।

स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सैंचेज ने अपने देश की जनता से आग्रह किया है कि वे काम पर जाते समय टाई न पहनें। पीएम ने कहा कि उन्‍होंने भी टाई नहीं पहनी है। वह चाहते हैं कि उनके मंत्री, सरकार के अधिकारी और आम लोग भी टाई न पहनें। दरअसल, पीएम ने लोगों से यह अपील देश में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच ऊर्जा बचाने के प्रयास के बीच की है। उन्‍होंने कहा कि टाई न पहनकर हम सभी ऊर्जा बचा सकते हैं।

यूरोप के कई देशों में इन दिनों रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। मैड्रिड में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और सेविले में 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऊर्जा लागत में वृद्धि के साथ-साथ, हाल की गर्मी की लहर ने भी पिछले दो हफ्तों में स्पेन में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

ऐसे में स्‍पेन की सरकार ने सोमवार को एक तत्काल ऊर्जा-बचत नीति अपनाने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि टाई नहीं पहनने से लोग ठंडक महसूस करेंगे। आपको एयर कंडीशन की जरूरत कम पड़ेगी। इसलिए ऊर्जा की लागत कम होगी, क्योंकि एयर कंडीशनर का अक्सर उपयोग नहीं किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोप के देशों पर दोहरी मार पड़ी है। पहली, यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण गैस की कमी महसूस की जा रही है। दूसरी भीषण गर्मी के कारण ऊर्जा की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसलिए कई देशों ने ऊर्जा बचाने और रूसी गैस पर निर्भरता को कम करने के उपायों को अपना रहा है।

यूके के प्रधानमंत्री ने राजनेताओं से कहा गया था कि वे हाउस आफ कामन्स में रहते हुए अपने सूट जैकेट को छोड़ सकते हैं। उधर फ्रांस में दुकानों को एयर कंडीशनिंग का उपयोग करते समय दरवाजे बंद करने और ऊर्जा की बर्बादी को कम करने के लिए नियान लाइटिंग को सीमित करने का आदेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : चूहे मारने के लिए टमाटर पर लगाया जहर, खुद मैगी में डालकर खा लिया, हुई मौत

ताजा समाचार

बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त, 7 गईं की गईं रिशेड्यूल
लखनऊ: युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती पर बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार...
पीलीभीत: अब जांच के लिए नहीं होगा भटकना, मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीनें...जानिए कौन-कौन सी हो सकेंगी जांच 
लखनऊ: फर्जी कागज बनवाकर जिम पर कर लिया कब्जा, मशीनें और फर्नीचर बेचकर हड़पे 65 लाख, पीड़ित संचालक ने दर्ज कराई FIR
Fatehpur: कच्ची कोठरी ढहने से मलबे में दबी युवती; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बदायूं: आदेश का अनुपालन न करने पर बिल्सी कोतवाल तलब, 6 अप्रैल तक मांगा लिखित जवाब