सोनीपत: फसलों में हुए नुकसान की जल्द भरपाई करेगी खट्टर सरकर

सोनीपत: फसलों में हुए नुकसान की जल्द भरपाई करेगी खट्टर सरकर

सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से जिन गांवों के किसानों की फसल खराब हुई हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। जो वर्तमान में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जा रहे मुआवजे से कहीं ज्यादा होगा। आगामी कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। खट्टर …

सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से जिन गांवों के किसानों की फसल खराब हुई हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। जो वर्तमान में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जा रहे मुआवजे से कहीं ज्यादा होगा। आगामी कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

खट्टर शनिवार को सोनीपत के गांव झरोठी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा “मैं स्वयं एक किसान के बेटा हूँ। पूरा हरियाणा उनके परिवार के समान है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में किसानों को दो, चार और 10 रुपए तक के चेक भी दिए गए। जब उन्होंने सत्ता संभाली तो यह तय किया गया कि 500 रुपये से कम किसी भी किसान का चेक नहीं बनेगा। पूर्व की सरकारों में खराब फसलों के मुआवजे के लिए प्रति एकड़ 7500 रुपए तय दिए गए। मगर उनकी सरकार में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा तय किया गया।

उन्होंने कहा कि वह गोहाना, जुलाना और खरखौदा क्षेत्र के गांवों में खराब हुई फसलों का हवाई सर्वे कर चुके है। इसके बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों से अपील की कि खेतों में से मिट्टी न उठवाएं। प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जिसमें प्रदेश की एक लाख एकड़ ऐसी जमीन की मरम्मत की जाएगी जहां से मिट्टी उठवाई जा चुकी और जहां पर पानी भराव की समस्या स्थिति को खराब कर रही है। इस बारे में शीघ्र ही योजना बनाकर इसे लागू किया जाएगा। इस योजना का आधा खर्च सरकार वहन करेगी और आधा खर्च जमीन के मालिक को उठाना पड़ेगा।

उन्होंने अपील की कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण यहां सब्जी इत्यादि की संभावानएं ज्यादा है। इसलिए लोग हरा चारा, बाग, सब्जी इत्यादि बोने पर जोर दें। सरकार से इस बारे पूरा सहयोग दिया जाएगा। वर्तमान में सरकार बागवानी पर 20 प्रतिशत और सूक्ष्म सिंचाई पर 85 प्रतिशत सब्सीडी दे रही है। इसका लोग ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गांव में उसके विकास को लेकर अब ग्राम दर्शन पोर्टल पर गांव वालों की तरफ से सामूहिक सहमति पत्र अपलोड करना होगा और उस पर अपलोड होने के बाद उस विकास कार्य को संबंधित पंचायत समिति, जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार द्वारा करवाया जाएगा।

यही नहीं अगर वह विकास कार्य करवाने का काम केंद्र सरकार से संबंधित होगा तो उस बारे केंद्र सरकार के साथ पत्र व्यवहार कर उन समस्यों का निदान करवाया जाएगा। उन्होंने खरखौदा खंड के लगभग 18 गांवों से संबंधित मांग पत्र पर बोलते हुए कहा कि प्रत्येक गांव के दो-दो रास्ते पक्के करवाए जाएंगे। गली स्टेडियम व्यायामशाला पीने के पानी से संबंधित करीब 30 करोड रुपए के विकास कार्यों को पूरा करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेतों में खड़े पानी की निकासी के लिए 54 गांवों में 133 पंप लगाए गए है। यहीं नहीं जो किसान अपने ट्रैक्टर से पानी निकालेगा उसे डीजल फ्री दिया जाएगा।

उन्होंने भैयादूज त्योहार के मौके पर गांव झरोठी की महिलाओं को 50 हजार रुपए शगुन के तौर पर देने की घोषणा भी की। इस मौके पर किसानों ने मुख्यमंत्री को किसानी का प्रतीक हल और पगड़ी भेंट की, वहीं महिलाओं ने मुख्यमंत्री को चरखा भेंट किया। सांसद रमेश कौशिक, राई से विधायक मोहन लाल, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कविता जैन, जजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया, प्रीतम खोखर, उपायुक्त ललित सिवाच और पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।