स्मैक तस्कर प्रधान केस: 18 करोड़ की 30 जगह प्रॉपर्टी, 65 लाख बैंक अकाउंट में, 10 लाख का बीमा और छह वाहनों का मालिक है तस्कर प्रधान

स्मैक तस्कर प्रधान केस: 18 करोड़ की 30 जगह प्रॉपर्टी, 65 लाख बैंक अकाउंट में, 10 लाख का बीमा और छह वाहनों का मालिक है तस्कर प्रधान

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बडेरा गांव में करीब एक माह पहले स्मैक तस्करी के मामले में ग्राम प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मगर अब उस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। जांच करते समय पुलिस भी तब हैरत में पड़ गई जब …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बडेरा गांव में करीब एक माह पहले स्मैक तस्करी के मामले में ग्राम प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मगर अब उस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। जांच करते समय पुलिस भी तब हैरत में पड़ गई जब पता चला कि प्रधान की 30 जगहों पर प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट में 65 लाख, 10 लाख का बीमा और करीब आधा दर्जन वाहनों का मालिक है। अब पुलिस उसकी और भी गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।

30 प्रॉपर्टियों में कई प्रॉपर्टीयों को ध्वस्त करने की चल रही तैयारी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रधान शहीद खान के पकड़े जाने के बाद जब उसकी प्रॉपर्टी के जानकारी जुटाना शुरू की गई तो पता चला कि जिले में उसकी करीब 18 करोड़, 61 लाख, 25 हजार 321 रुपये की 30 जगहों पर प्रॉपर्टी पड़ी है। इसमें कुछ प्रॉपर्टी फतेहगंज पश्चिमी में तो कुछ फरीदपुर में है। इतना ही नहीं हिंद टॉकीज के पीछे भी तस्कर प्रधान की कुछ प्रॉपर्टी है। फिलहाल पुलिस अब बीडीए की मदद से उन सभी प्रॉपर्टियों को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटी है।

तीन बाइक, एक बुलेट, एक फॉरच्यूनर और सेंट्रो भी प्रधान की
पुलिस के मुताबिक तस्कर प्रधान के पास छह वाहनों में तीन बाइक, एक बुलेट, एक 2020 मॉडल फॉरच्यूनर और एक सेंट्रो कार भी है। बताया जा रहा है कि फतेहगंज पूर्वी में प्रधान का करीब 4 हजार गज में एक शोरूम भी बना हुआ है। जिस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पुलिस इसमें अब बीडीए और पीडब्ल्यूडी की मदद लेगी।