SLW vs INDW : श्रीलंका ने आखिरी टी-20 मैच जीता, भारत ने 2-1 से सीरीज

SLW vs INDW : श्रीलंका ने आखिरी टी-20 मैच जीता, भारत ने 2-1 से सीरीज

दाम्बुला। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान चमारी अटापट्टू की 80 रन की पारी की बदौलत भारत को तीसरे टी20 मैच में सोमवार को सात विकेट से हराया।भारत ने श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 139 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 …

दाम्बुला। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान चमारी अटापट्टू की 80 रन की पारी की बदौलत भारत को तीसरे टी20 मैच में सोमवार को सात विकेट से हराया।भारत ने श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 139 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ पांच रन बनाकर पहले ओवर की छठी गेंद पर ही आउट हो गयीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और एस मेघना ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 41 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 21 गेंदों पर तीन चौकों सहित 22 रन बनाये जबकि मेघना ने 22 रन बनाने के लिये 26 गेंदें खेलीं। भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत सर्वाधिक 39(33) रन बनाये। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 33(30) और पूजा वस्त्रकर ने 13(6) रन बनाकर भारत को 138 रन तक पहुंचाया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत को पूरी पारी में हाथ नहीं खोलने दिये। ओशादी राणासिंघे ने तीन ओवर में 4.30 की दर से सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि अमा कंचना ने चार ओवर में 22 रन देकर रोड्रिगेज़ का विकेट हासिल किया। इसके अलावा सुगंदिता कुमारी और इनोका रणवीरा ने एक-एक विकेट लिया।

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान अटापट्टू ने 80 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को सीरीज़ के अंतिम मैच में विजय दिलायी। अटापट्टू ने 48 गेंदों की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें इस पारी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा निलाक्षी डी सिल्वा ने 30(28) और हर्षिता मदवी ने 13(14) रन बनाये। भारत के लिये रेणुका सिंह और राधा यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें : मलेशिया ओपन सुपर 750 में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे पीवी सिंधु-एचएस प्रणय