मुक्तेश्वर में डेढ़ महीने से लापता बुजुर्ग का कंकाल मिला, मचा हड़कंप

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेढ़ माह से लापता एक बुजुर्ग की लाश कंकाल के रूप में मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप में फंसे कंकाल को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल भी भेजा गया है। मुक्तेश्वर पुलिस ने बताया कि आईवीआरआई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेढ़ माह से लापता एक बुजुर्ग की लाश कंकाल के रूप में मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप में फंसे कंकाल को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल भी भेजा गया है।

मुक्तेश्वर पुलिस ने बताया कि आईवीआरआई मुक्तेश्वर निवासी जगमोहन सिंह (59) करीब डेढ़ माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उनकी तलाश में थी, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद रविवार को पुलिस को खबर मिली कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर (आईवीआरआई) स्थित पंप नंबर तीन में एक लाश फंसी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची, लेकिन शिनाख्त मुश्किल हो गई।

दरअसल, शव कंकाल में तब्दील हो चुका था, लेकिन कंकाल पर कपड़े मौजूद थे। जिसके जरिये शव की कंकाल की शिनाख्त लापता जगमोहन सिंह के रूप में की गई। मुक्तेश्वर थाने की एसएसआई प्रियंका रानी मौर्य ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन पहचान को पुख्ता करने के लिए डीएनए सैंपल लैब भेजा गया है।