चीन में बारिश के कारण भूस्खलन, मकान ढहने से छह लोगों की मौत

चीन में बारिश के कारण भूस्खलन, मकान ढहने से छह लोगों की मौत

बीजिंग। चीन में इस सप्ताह भारी बारिश के कारण छह लोगों की जान चली गई और लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दक्षिणपूर्वी चीन में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तरी चीन के मंगोलिया क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ के कारण …

बीजिंग। चीन में इस सप्ताह भारी बारिश के कारण छह लोगों की जान चली गई और लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दक्षिणपूर्वी चीन में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तरी चीन के मंगोलिया क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ के कारण एक वाहन पानी में गिर गया जिससे वाहन सवार की मौत हो गयी।

वहीं अन्य तीन लोग लापता हो गए। चीन में गर्मियों के दौरान मौसमी बारिश के कारण नियमित रूप से बाढ़ आती है। यह अक्सर मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में होता है। स्थानीय सीसीटीवी वीडियो में दिखाया गया है कि शहरों के बड़े हिस्से गंदे पानी में डूबे हुए हैं।

बचावकर्मियों ने ग्वांगडोंग प्रांत में कमर तक गहरे पानी में फंसे लोगों को पीठ पर बैठाकर सुरक्षित निकाला। जियांग्शी में बुधवार को बारिश बंद हो गई, लेकिन फुज़ियान, जियांग्शी और ग्वांगडोंग और पास के गुआंग्शी क्षेत्र में अगले सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि निवासियों को बाढ़ और भूस्खलन के लिए तैयार रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें : अमेरिका में आई भीषण बाढ़, येलोस्टोन नेशनल पार्क से 10 हजार से अधिक आगंतुकों को निकलने का आदेश

ताजा समाचार

झांसी: आठ लाख से अधिक की लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों के पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या: स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, विद्यार्थी अब 25 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जानता था कि सुनील नारायण टी20 का महान क्रिकेटर बनेगा : गौतम गंभीर
एंबुलेंस के इंतजार में कानपुर सेंट्रल पर तड़पते हैं गंभीर मरीज; रेलवे अफसर ब्लॉक, यात्रियों के मोबाइल से बुलाते एंबुलेंस
मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव...भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पहले ही शो में BJP की फिल्म फ्लॉप
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बालिकाओं का डंका