सीतापुर: लाखों का सामान बटोर ले गये चोर, पीड़ित से बिना तहरीर लिये पुलिसकर्मियों ने भेजा वापस

सीतापुर: लाखों का सामान बटोर ले गये चोर, पीड़ित से बिना तहरीर लिये पुलिसकर्मियों ने भेजा वापस

सदरपुर/सीतापुर। बीती रात चोरों ने एक घर से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। सुबह उठने पर घर का बिखरा सामान देखकर गृहस्वामी को चोरी होने का पता चला। इस संबंध में पीड़ित जब पुलिस को तहरीर देने थाने पहुंचा तो उससे बिना तहरीर लिए बैरंग ही वापस भेज …

सदरपुर/सीतापुर। बीती रात चोरों ने एक घर से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। सुबह उठने पर घर का बिखरा सामान देखकर गृहस्वामी को चोरी होने का पता चला। इस संबंध में पीड़ित जब पुलिस को तहरीर देने थाने पहुंचा तो उससे बिना तहरीर लिए बैरंग ही वापस भेज दिया गया।

जबकि सदरपुर थाना क्षेत्र में एक माह में एक दर्जन चोरियों को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। सदरपुर थानाक्षेत्र के सुरखूपुरवा गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सियाराम शनिवार की रात परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था। उसी दौरान छत के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने 25 किलो मेंथा ऑयल, फूल धातु के बर्तन, नगद व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

रविवार की सुबह जब राजेंद्र और परिवार के लोग उठे तो घर में बिखरा सामान देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। ऐसे में पीड़ित राजेंद्र स्थानीय थाने पर तहरीर देने गया तो पुलिसकर्मियों ने तहरीर लेने के बजाय जांच करने आने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया गया। जब इस बारे में थानाध्यक्ष सदरपुर प्रदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर ले ली गई है और जांच कर जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा : पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, दंपत्ति ने पुलिस को दी तहरीर