सीतापुर: पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से रात्रिकालीन गश्त पर उठ रहे सवाल

सीतापुर: पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से रात्रिकालीन गश्त पर उठ रहे सवाल

सीतापुर। जिले में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगभग रोजाना ही चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं चोरी की घटनाओं मे इजाफा होने से लोग भी परेषान हैं। बीती रात भी चोरों ने सदरपुर, महमूदाबाद और कमलापुर में चोर लाखों …

सीतापुर। जिले में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगभग रोजाना ही चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं चोरी की घटनाओं मे इजाफा होने से लोग भी परेषान हैं। बीती रात भी चोरों ने सदरपुर, महमूदाबाद और कमलापुर में चोर लाखों का माल बटोर ले गये।

चोरों ने लाखों का माल किया गायब

बेखौफ चोरों ने बीती रात सदरपुर थानाक्षेत्र में एक घर को निशाना बनाते हुए जेवर, कपड़ा, बर्तन, नगदी, ट्रैक्टर के कागजात और मेंथा आयल सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित ने सदरपुर पुलिस को सुबह घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सुरखूपुरवा में घर के पीछे हिस्से में लगे पाईप के सहारे छत पर चढ़ गये और सीढ़ियों के सहारे घर में दाखिल हो गये।

चोरों ने घर के कमरे में रखा 25 किलो मेंथा आयल, फूल के बर्तन, 12 हजार रुपयों की नगदी, दो सोने की चेन, एक जोड़ी झुमकी, एक नथ, दो अंगूठी, एक मांग टीका, एक मुहर, तीन जोड़ी झाले व चांदी की चार जोड़ी पायल, कमर बिछुवा सहित करीब ढाई लाख के जेवर, कपड़े, ट्रैक्टर की आरसी समेत करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। सुबह जागने पर चोरी की जानकारी घरवालों को हुई। पीड़ित ने सदरपुर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।

सेंध लगाकर मेंथा ऑयल व चांदी के जेवरात गायब

बीती रात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाई और घर के अंदर रखे मेंथा आयल व चांदी की ज्वैलरी उठा ले गए। सुबह जब गृहस्वामी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उनेरा निवासी राम प्रकाश पुत्र लाल बहादुर ने सात बीघा खेत मे मेंथा की खेती कर रखी थी।

शनिवार की रात मेंथा की पेराई कर 40 किलों मेंथा ऑयल को प्लास्टिक की टँकी में भरकर कमरे में रखे बक्से के अंदर रखा था। सुबह जब रामप्रकाश जागे तो देखा कि घर के कमरे की पीछे की दीवार में सेंध लगी थी और मेंथा ऑयल गायब था। साथ ही बक्से में रखी पायल व कमर बिछुआ भी चोर उठा ले गए। चोरी की सूचना रामप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को दी।

शिक्षा मित्र के घर से नकदी व जेवरात उठा ले गये चोर

बीती रात षिक्षा मित्र के घर हजारों की नकदी और जेवरात उठा ले गये। घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे। षिक्षामित्र ने पुलिस को तहरीर दी। कमलापुर इलाके के बंभौरा गांव निवासी राम मिलन पुत्र पेमन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। बीती रात वह और घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे। उसी दौरान छत से उतरकर चोर घर के अन्दर दाखिल हो गए और कमरे में रखे बक्से से एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी झुमकी, एक अंगूठी व एक मोबाइल फोन सहित 15 हजार रुपये की नगदी उठा ले गये।

शिक्षामित्र ने बताया कि सुबह हम लोग जब सोकर उठे तो देखा घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। बक्सा खुला पड़ा है और बक्से में रखा उपरोक्त सामान व नगदी गायब है। इस सम्बन्ध में जब एसएचओ कमलापुर पुष्पराज कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज