सीतापुर: मवेशी के लिए घास लेकर आ रहे वृद्ध को दबंग ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह

सीतापुर: मवेशी के लिए घास लेकर आ रहे वृद्ध को दबंग ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें वजह

महोली/सीतापुर। जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में मवेशी के लिए घास लेकर आ रहे वृद्ध की एक दबंग युवक ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। …

महोली/सीतापुर। जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में मवेशी के लिए घास लेकर आ रहे वृद्ध की एक दबंग युवक ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।

पिसावां थानाक्षेत्र के जहासापुर निवासी परवन 60 वर्ष पुत्र लक्ष्मण मौर्य अपने नौ साल के भतीजे मंजेश के साथ सोमवार सुबह साइकिल से घास लेने गया था। खेत से वापस आते समय पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही राम सागर ने परवन पर लाठी से प्रहार कर दिया। बताया जा रहा हमलावर रामसागर लगातार बुजुर्ग परवन पर लाठियां बरसाता रहा। जिसमें परवन गंभीर घायल हो गया और वह जान बचाने के लिए साइकिल लेकर भागने लगा।

उसी दौरान वह पड़ोस में ही सियाराम के खेत में गिर गया। जहां पर राम सागर ने उसे लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक चार पांच माह पूर्व बीड़ी पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे रामसागर ने परवन के साथ मारपीट की थी, लेकिन ग्रामीणों ने सुलह समझौता करा दिया था। मृतक के भाई राकेश ने रामसागर के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: शादी से लौट रहे युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

ताजा समाचार

बदायूं: पति से छिन गया ई-रिक्शा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो महिला ने उठाया ये कदम...जानें पूरा मामला
बाराबंकी: भू-माफियाओं ने पाट दी माइनर, किसान परेशान
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता; झांकियों ने मनमोहा, दिनभर हुए धार्मिक अनुष्ठान, लगे भंडारे
शाहजहांपुर: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सुरों से महक उठा हनुमतधाम, भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
Bareilly News: पीएम मोदी का आना ही जीत की गारंटी- धर्मेन्द्र कश्यप
Unnao Accident: खेत से लौट रहे किसान को हाइड्रा ने रौंदा; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा