सीतापुर: शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न हुई आरओ, एआरओ की परीक्षा

सीतापुर: शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न हुई आरओ, एआरओ की परीक्षा

सीतापुर। उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) की प्राभरंभिक परीक्षा-2021 के तहत रविवार को कई स्कूलों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सचल …

सीतापुर। उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) की प्राभरंभिक परीक्षा-2021 के तहत रविवार को कई स्कूलों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

साथ ही सचल दल एवं प्रधानाचार्यों को विशेष निर्देश दिये कि परीक्षा सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, नकलविहीन सकुशल सम्पन्न होनी चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य कक्षों में भ्रमण करते रहें। उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षार्थियों पर विशेष नजर रखें। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या परीक्षा के दौरान उत्पन्न हो रही है तो इसकी जानकारी तुरन्त दें।

यह परीक्षा दो पालियों में जनपद के 26 केन्द्रों में सम्पन्न हुयी। प्रथम पाली में पंजीकृत परीक्षाथियों की संख्या 11401 थी, जिसमें से 6125 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में 11401 परीक्षार्थियों में से 6085 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये।

मायके जाने की जिद पर अड़ी विवाहिता ने दी जान 

थाना क्षेत्र में मायके जाने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता ने रविवार की दोपहर नाराज होकर घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पत्नी के खुदकुशी करने के बाद वियोग में उसके पति ने भी खुदकुशी के लिए शैम्पू पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: मायके जाने की जिद पर अड़ी विवाहिता ने दी जान, वियोग में पति ने पी लिया शैम्पू