सीतापुर : कपड़ा खरीदने निकले व्यापारी का हाइवे किनारे मिला शव, परिवार ने जताई यह आशंका

सीतापुर : कपड़ा खरीदने निकले व्यापारी का हाइवे किनारे मिला शव, परिवार ने जताई यह आशंका

महोली/ सीतापुर, अमृत विचार। घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकले व्यापारी का शव हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला। महोली कस्बे में हुई घटना की गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर एएसपी और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल में व्यापारी के गले और शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। परिवार के लोगों …

महोली/ सीतापुर, अमृत विचार। घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकले व्यापारी का शव हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला। महोली कस्बे में हुई घटना की गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर एएसपी और फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल में व्यापारी के गले और शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। परिवार के लोगों ने अगवा कर हत्या किये जाने की आशंका जताई है।

महोली कोतवाली क्षेत्र के मुराउन टोला वासी साठ वर्षीय सतीश सिंह की कपड़े की दुकान कस्बे की गंज बाजार में है। पुत्र आशुतोष की मानें तो मंगलवार सुबह पिता सतीश सिंह घर से पचास हजार रुपया लेकर कपड़ा खरीदने सीतापुरइ के लिए निकले थे। देर रात तक जब घर वापसी नहीं हुई तो शंका हुई ऐसे में खोजबीन करते हुए बुधवार को पुलिस को लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस की जांच अभी ठीक से शुरू नहीं हो पाई थी कि कस्बे में हाइवे स्थित रेलवे स्टेशन के करीब झाड़ियों में गुरुवार सुबह कारोबारी का शव मिला।

खबर पाकर एएसपी एनपी सिंह पहुंच गए। क्राइम ब्रांच और फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये। व्यापारी के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। शरीर के कई स्थानों पर भी चोटें पाई गईं। परिवार के लोगों से जानकारी लेते हुए पुलिस ने पुत्र और अन्य लोगों के बयान दर्ज किये। कोतवाली प्रभारी महोली अनूप कुमार शुक्ला ने बताया है कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी ली गई है, तो पता चला है कि कारोबारी का कुछ लोगों पर कर्ज भी था।

यह भी पढ़ें –छत्तीसगढ़: मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया- भूपेश बघेल