सीतापुर: दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

सीतापुर: दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

सीतापुर। जिले के रामपुर मथुरा मार्ग पर दिन दहाड़े दुकानदार प्रधान के साथ हुई दो लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस के हांथ घटना के चार दिन बाद भी खाली हैं। इससे पूर्व पैंतेपर मार्ग पर हुई व्यापारी से लूट का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। आए दिन हो …

सीतापुर। जिले के रामपुर मथुरा मार्ग पर दिन दहाड़े दुकानदार प्रधान के साथ हुई दो लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस के हांथ घटना के चार दिन बाद भी खाली हैं। इससे पूर्व पैंतेपर मार्ग पर हुई व्यापारी से लूट का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। आए दिन हो रही लूट की वारदतों से महमूदाबाद क्षेत्र में छहशत है। घटनाओं का खुलासा न होने से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चतुराबेहड़ निवासी ग्राम प्रधान विकास कुमार रामपुर मथुरा मार्ग पर चतुराबेहड़ मोड़ के पास स्थित गांधी प्रतिमा के पास फुटकर मेंथा आयल खरीदने का काम करते हैं। 14 अक्टूबर की सुबह विकास कुमार दुकान खोल कर बैठे थे। इसी दौरान अपाचे सवार दो बदमाश दुकान पर आ धमके और करीब दो लाख रुपए व डायरी सहित बैग लूटकर भाग निकले थे। बदमाश बैग लूटने के बाद शारदा नहर पटरी की तरफ से सदरपुर की ओर भागे थे। दिन-दहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

खबर पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी, लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। इससे पूर्व पांच अक्टूबर की रात कानुपर से तगादा लेकर वापस बेटे संग बाइक से जा रहे चमड़ा व्यापारी से असलहे के दम पर बदमाशों ने 30 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी। लूट की सप्ताहभर में हुई दो वारदातों से व्यापारियों व क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोनों घटनाओं में से से किसी का खुलासा नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस का दावा है कि दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।