सीतापुर: शिकारियों ने हिरण का शिकार कर गायब किया शव, तलाश में जुटी पुलिस

सीतापुर: शिकारियों ने हिरण का शिकार कर गायब किया शव, तलाश में जुटी पुलिस

सीतापुर। थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक हिरण का शिकार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला लोगों की जानकारी में आया। वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने केस …

सीतापुर। थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक हिरण का शिकार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला लोगों की जानकारी में आया। वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक मारा गया हिरण नहीं मिला है। पुलिस मारे गए हिरन के शव का भी पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सकरन थाना क्षेत्र के रूद्रपुर सेमरा गांव में शुक्रवार को कहीं से एक हिरन भटक कर पहुंच गया था। हिरन देखकर कुछ लोगों ने उसे घेर कर उसका शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच वहां पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने मृत हिरन का विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिरन के शिकार किये जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।

सूचना पाकर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन घटना स्थल पर हिरन का शव नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। घटना को लेकर वन रक्षक अनिरूद्ध वर्मा ने सकरन इलाके के रूद्रपुर सेमरा गांव निवासी मैनेजर व पुन्नू, रेउसा इलाके के बजहा गांव निवासी छत्रपाल के खिलाफ सकरन थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मैनेजर व पुन्नू को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

साथ ही उनके जरिए मारे गए हिरन के शव का भी पता लगाया जा रहा है। वन रक्षक अनिरूद्ध वर्मा ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृत हिरन के शव की तलाश की जा रही है। एसओ मनीष कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके जरिए मारे गए हिरन के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-माफियाओं से जमीनों को छुड़ाकर गरीबों के लिए बनाए जा रहे मकान: डॉ दिनेश शर्मा