सीतापुर: करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत, परिजनों में कोहराम, इलाके में सनसनी

सीतापुर। करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। गुरुवार सुबह मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के खरगापुर गांव में हुए हादसे की खबर मिलने पर उपजिलाधिकारी मिश्रिख और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और विभागीय व कानूनी कार्रवाई आरम्भ की। गांव में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। मिश्रिख …

सीतापुर। करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। गुरुवार सुबह मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के खरगापुर गांव में हुए हादसे की खबर मिलने पर उपजिलाधिकारी मिश्रिख और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और विभागीय व कानूनी कार्रवाई आरम्भ की। गांव में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरगापुर में गुरुवार सुबह नरेन्द्र कुमार का दस वर्षीय पुत्र शिवम अपने घर पर था। बताते हैं कि ईंट-गारे से उठे बरामदे में छप्पर पड़ा हुआ था, जिसके नीचे चल रहा पंखा अचानक बंद हो गया। परिवारीजनों की मानें तो पंखे में दीवार के सहारे आई सीलन से करण्ट उतर आया, शिवम ने जैसे ही पंखे को ठीक करने के लिए छुआ, उसे तेज करण्ट लग गई।

बच्चे की चीख के बाद पड़ोस पलंग पर सो रही 45 वर्षीय मां रीना देवी की आंख खुल गई। मां अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी तो वो भी करण्ट की चपेट में आ गई। तेज करण्ट से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार के बीच आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए। इसी के बाद एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक राहत को लेकर कार्रवाई आरम्भ करने के लिए निर्देश दिये।

मजदूरी करने लखनऊ गया था गृहस्वामी
एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ। उस समय रीना देवी का पति लखनऊ में मजदूरी करने गया था। बताते हैं कि ग्रामीण परिवारी मजदूरी पेशे से जुड़ा हुआ। हादसे के समय घर पर रीना देवी के पांच छोटे बच्चे और थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राहत और मुआवजा देने का प्रयास शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:-मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य उमेश सिंह के कुर्क घर में लगी आग, देखें Video