सीतापुर: पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा, केस दर्ज

सीतापुर: पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा, केस दर्ज

सीतापुर। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने गांव के ही एक युवक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा …

सीतापुर। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने गांव के ही एक युवक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी प्रमोद पुत्र रामदयाल ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर जानवरों के लिये चारा लेने गया था। चारा लेकर वापस आते समय गांव निवासी वंश गोपाल के खेत की मेड से वह निकलने लगा। तभी वहां काम कर रहे रामसिंह, दिलीप, वंश गोपाल, अमित आदि ने प्रमोद को रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी।

जिससे प्रमोद का दांया हाथ फैक्चर हो गया। शरीर पर अन्य चोटें भी आयी हैं। प्रमोद ने मामले में उक्त चारों लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।

तीन अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा

महिला संबंधी अपराधों में लिप्त तीन अभियुक्तों को न्यायालय ने 10-10 साल का कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। पुलिस का कहना है कि अच्छी पैरवी के चलते न्यायालय ने पिसांवा इलाके के चौखड़िया निवासी शंकर पुत्र चन्टू व मानसिंह उर्फ मन्नू पुत्र बिहारीलाल यादव व जगदीश पुत्र विश्वनाथ को 10-10 साल का काठोर कारवास व 15-15 हजार रुपए अर्थदंड भुगतने की सजा सुनाई है। पुलिस का कहना है कि तीनाें अभियुक्त महिला संबंधित अपराध के आरोपी थे।

यह भी पढ़ें:-गांवों में रहने वालों को इंटरनेट से जोड़ने की तैयारी: विधायक