सीतापुर: हिंदूवादी नेता स्व. कमलेश तिवारी के पुत्र पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार

सीतापुर: हिंदूवादी नेता स्व. कमलेश तिवारी के पुत्र पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार

सीतापुर। हिंदूवादी नेता स्व. कमलेश तिवारी के पुत्र पर बीती रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले मे घायल सत्यम को सीएचसी मे भर्ती कराया गया। आरोप है कि हमला करने वाले सोने की चेन व मोबाइल भी छीन ले गये। पीड़ित की तहरीर पर महमूदाबाद पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा …

सीतापुर। हिंदूवादी नेता स्व. कमलेश तिवारी के पुत्र पर बीती रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले मे घायल सत्यम को सीएचसी मे भर्ती कराया गया। आरोप है कि हमला करने वाले सोने की चेन व मोबाइल भी छीन ले गये। पीड़ित की तहरीर पर महमूदाबाद पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

महमूदाबाद इलाके के निवासी सत्यम तिवारी पुत्र स्व. कमलेश तिवारी बीती रात अपने चाचा के साथ घरेलू सामान लेने ग्राम बन्नी गये थे, जहां पर जयकरन पुत्र संतलाल वर्मा उसका पुत्र रीशू वर्मा, विजय वर्मा, संजय वर्मा, पप्पू वर्मा पुत्र गिरीश चंद्र वर्मा व गिरीश चंद्र की पुत्री निवासी ग्राम बन्नी थाना महमूदाबाद व कुछ अन्य लोगांे ने उन पर हमला कर दिया और सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया।

पीड़ित सत्यम तिवारी ने महमूदाबाद कोतवाली मे तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना महमूदाबाद पुलिस ने मुअसं 204/22 धारा 147/323/307/392 व 506 भादवि विरुद्ध आधा दर्जन नामित अभियुक्तों मे से पांच अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी लड़की के संबंध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात दुकानदार रितिक गुप्ता और ग्राहक संजय वर्मा आदि निवासी बन्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था।

इसी बीच सत्यम तिवारी किसी काम से अपने चाचा के साथ वहां पहुंचे, जहां पर पूर्व से हो रहे विवाद में इनके शामिल हो जाने/हस्तक्षेप करने से ग्रहक संजय वर्मा व उनके परिवारवालों ने मारपीट की। जिसमें सत्यम तिवारी व उनके चाचा घायल हो गये। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद ले जाकर इलाज कराया। दूसरी तरफ मामले मे आरोपी संजय वर्मा की मां ने दुकानदार रितिक गुप्ता व रिषभ गुप्ता पुत्र सियाराम द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट किये जाने के संबंध में एनसीआर दर्ज की गई।

पुलिस के मुताबिक सत्यम तिवारी व उनके परिवार की सुरक्षा के लिये पूर्व से ही डेढ़ सेक्शन पीएसी एवं एक सशस्त्र गार्द उनके आवास पर लगायी गयी है, जो वर्तमान मे भी पूर्ववत नियोजित है। स्थानीय पुलिस अधिकारी सत्यम तिवारी से निरंतर संपर्क/संवाद बनाये हुए है। कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार