सीतापुर: फर्जी दस्तावेजों पर सेना में भर्ती कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सीतापुर: फर्जी दस्तावेजों पर सेना में भर्ती कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सीतापुर। गलत एड्रेस पर नौकरी कर रहे फौजी का फर्जी वेरिफिकेशन कराने आये पश्चिमी यूपी के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये लोगो के पास से गलत एड्रेस के आधार, पैनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि बरामद हुआ है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार कस्बे …

सीतापुर। गलत एड्रेस पर नौकरी कर रहे फौजी का फर्जी वेरिफिकेशन कराने आये पश्चिमी यूपी के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये लोगो के पास से गलत एड्रेस के आधार, पैनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि बरामद हुआ है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार कस्बे के मुख्य चौराहे पर एसआई सतीश चंद व रमेश कनौजिया चेकिंग कर रहे थे। तभी दो लोगों ने आकर बताया कि क्षेत्र के खोजेपुर निवासी कुलदीप सिंह सेना में भर्ती हो गया है। जिसका वेरीफिकेशन होना है।

कुलदीप के गलत एड्रेस पर बने दस्तावेज देते हुये 50 हजार रुपये का ऑफर दिया। शक होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की। तब वेरीफिकेशन में कुलदीप का अस्थाई पता फलेदा तहसील जेवर थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर होना पाया गया। एसओ ने बताया पूर्व में खोजेपुर प्रधान संतोष कुमारी द्वारा इसी प्रकरण को लेकर तहरीर दी जा चुकी थी। जिसमें फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे व्यक्ति की शिकायत की गयी थी।

पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूंछतांछ किया तो एक ने अपना नाम कपिल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी सेहरा थाना भवन बहादुरपुर जनपद बुलंदशहर बताया, दूसरे ने प्रमोदकुमार जाट पुत्र जगवीर सिंह निवासी अनहेडा थाना अगोता जनपद बुलंदशहर बताया। पुलिस को दोनों ने बताया कि कुलदीप सिंह हमारा दोस्त है। सीतापुर में भर्ती आसानी से होती है। इसी लिये यहां के एड्रेस पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर वर्ष 2019 में उसे सेना में भर्ती कराया था।

जिसके वेरीफिकेशन के लिये यहां आया था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो के पास से फर्जी एड्रेस पर बने आधार, पैनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दो मोबाइल, 96 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-कर्नाटक सीएम ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, विधान परिषद का चुनाव धनबल से जीतने की कोशिश कर रही

ताजा समाचार