सीतापुर: चुनावी रंजिश में चलीं गोलियां व हथगोले, चाचा-भतीजा जख्मी

सीतापुर: चुनावी रंजिश में चलीं गोलियां व हथगोले, चाचा-भतीजा जख्मी

सीतापुर। कोतवाली इलाके के बाड़ी कस्बे में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने एकराय होकर दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद चाचा-भतीजे को धारदार हथियारों व लाठियों से पीट कर मरणासन्न कर दिया और दहशत फैलाने के लिए हथगोले फोड़ते हुए भाग निकले। हमले में जख्मी चाचा-भतीजे को सिधौली …

सीतापुर। कोतवाली इलाके के बाड़ी कस्बे में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने एकराय होकर दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद चाचा-भतीजे को धारदार हथियारों व लाठियों से पीट कर मरणासन्न कर दिया और दहशत फैलाने के लिए हथगोले फोड़ते हुए भाग निकले। हमले में जख्मी चाचा-भतीजे को सिधौली में भर्ती कराया गया।

वहां से एक जख्मी को लखनऊ भेजा गया है। घटना की खबर पाकर एएसपी एनपी सिंह ने मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इस विवाद में दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने एक पक्ष का केस दर्ज किया है। मुकदमें में आरोपी बनाया गया एक माफिया का करीबी बताया जा रहा है।

सिधौली के बाड़ी बरगदहा निवासी विजय रावत ने बताया कि उसका भाई अजीत रावत व भतीजा सूरज रावत रविवार की सुबह दवा लेने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच बाड़ी के ही निवासी दबंग इमरान अली अपने गैंग के लोगों के साथ घात लगाए बैठे था। आरोप है कि जब अजीत व उसका भतीजा हुसैनपुर बाड़ी चौराहा पहुंचे तो इमरान ने अपने साथियों फरहान, मिज्जन, आकिब, कलम, हाशिम, जमशेद व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

आरोप है कि दबंग और प्रदेश के बड़े माफिया से ताल्लुक रखने वाले इमरान ने गोली चलाई, लेकिन जब चाचा भतीजा गोली से बच गए तो इन लोगों पर धारदार व लाठियों से हमला कर दिया। दोनों को दबंगों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। शोर शराबा होते देख दबंग हथगोले चलाते हुए भाग निकले। जिसके बाद पीड़ितों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से अजीत को लखनऊ भेजा गया है। घटना को लेकर विजय ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।

पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में दूसरे पक्ष के कलीम ने भी तहरीर देने की बात कही है, लेकिन पुलिस ने सिर्फ विजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना की खबर पाकर एएसपी एनपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। एएसपी का कहना है कि चुनावी रंजिश में मारपीट हुआ है। गोली, हथगोले नहीं चले हैं। विजय पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।