सिद्धू ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली से कंट्रोल कर रहे पंजाब सरकार

सिद्धू ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली से कंट्रोल कर रहे पंजाब सरकार

पंजाब। पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के बाद से ही आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर ह। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा उम्मीदवारों के जरिए दिल्ली में …

पंजाब। पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के बाद से ही आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर ह। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा उम्मीदवारों के जरिए दिल्ली में बैठे लोग पंजाब सरकार को कंट्रोल करना चाहते हैं।

सिद्धू ने हरभजन सिंह को राज्यसभा के लिए बेहतर च्वाइस बताया है। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरी मिल गई है। अब ये टिमटिमा रही हैं। हरभजन सिंह अपवाद हैं। बाकी सब दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी हैं। यह पंजाब के साथ धोखा है।”आम आदमी पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के अलावा दिल्ली से आप विधायक राघव चड्डा और संदीप पाठक को राज्यसभा भेजा है।

ये भी पढ़ें-

महंगाई को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा लाई महा-महंगाई’