गांधी जयंती से सभी जिला अस्पतालों में सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की होगी शुरुआत- सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में आगामी 02 अक्टूबर से शुरूआत होगी। सिंहदेव ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी माह से लोगों को सस्ते दर पर पैथोलॉजी लैब की …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में आगामी 02 अक्टूबर से शुरूआत होगी। सिंहदेव ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी माह से लोगों को सस्ते दर पर पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी हमर लैब के आस-पास के क्षेत्रों से सैंपल एकत्र किए जाएंगे जिससे लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी की सुविधा मिल सके।उन्होने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से सिकलसेल प्रबंधन केंद्रों के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वेलनेस सेंटर, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को बैठक में सभी अस्पतालों में आने वाले अधिक से अधिक मरीजों को उपचार एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपन, संचालक महामारी नियंत्रण डॉ.सुभाष मिश्रा तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवा व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

गोंडा: तेज रफ्तार एसयूवी ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, परिवार में कोहराम
लखीमपुर-खीरी: घर में लगी आग से धमाके साथ फटा गैस सिलेंडर, मची भगदड़ 
रायबरेली: प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, प्रेमिका के पति और जेठ ने ईंट से कूंचकर उतारा मौत के घाट
Kannauj: हैलो! मैं एडीजी पुलिस हेड क्वाटर से बोल रहा हूं...दो बोतल शराब भिजवा देना, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जेसन गिलेस्पी दक्षिण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा 
कानपुर से मुंबई और दिल्ली जाने के लिए इस दिन से चालू होगी नई फ्लाइट; आकाशा एयर लाइन की सेवा होगी शहर से शुरू