श्रावस्ती : गर्मी की छुट्टी खत्म, पहले दिन कई स्कूलों में लटकते मिले ताले

श्रावस्ती : गर्मी की छुट्टी खत्म, पहले दिन कई स्कूलों में लटकते मिले ताले

श्रावस्ती । ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन परिषदीय विद्यालय खुलने पर अव्यवस्था का बोलबाला रहा। सख्त निर्देश के बाद भी कहीं स्कूल में ताला लटकता मिला तो कई विद्यालयों में शिक्षक पहले दिन ही गैरहाजिर रहे। साफ-सफाई भी स्कूलों की नहीं कराई गई। अमृत विचार की पड़ताल में तमाम कमियां उजागर हुई हैं। जगह जगह …

श्रावस्तीग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन परिषदीय विद्यालय खुलने पर अव्यवस्था का बोलबाला रहा। सख्त निर्देश के बाद भी कहीं स्कूल में ताला लटकता मिला तो कई विद्यालयों में शिक्षक पहले दिन ही गैरहाजिर रहे। साफ-सफाई भी स्कूलों की नहीं कराई गई। अमृत विचार की पड़ताल में तमाम कमियां उजागर हुई हैं। जगह जगह की गई पड़ताल में जहां शिक्षक विभागीय नियमों की अनदेखी करते मिले। वहीं विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी कम मिली।

भिनगा मुख्यालय विकास भवन स्थित परिषदीय विद्यालय  बीना श्रीवास्तव ने बताया अध्यापक सभी उपस्थित हैं लेकिन लगभग ढाई सौ छात्रों  की अपेक्षा दो दर्जन ही छात्र  पहले दिन उपस्थित मिले। डीपीआरओ के निर्देश के बाद भी स्कूल में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी नहीं आया। शिक्षक स्वयं स्कूलों की सफाई करते मिले।

विकासखंड हरिहरपुर रानी अंतर्गत बहराइच भिनगा मार्ग स्थित भंगहा मोड़ पर परिषदीय विद्यालय में ताला लटका मिला। विकासखंड गिलौला अंतर्गत फतुहा पूर्व प्रथम तथा द्वितीय में शिक्षक तो मिले लेकिल छात्र नदारद रहे । पड़ताल के दौरान विकासखंड गिलौला खंड शिक्षा अधिकारी राजीव ओझा फतुहा पुर द्वितीय का निरीक्षण करते पाए गए । हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा आज गर्मी कम रही और दिन में बदली छाई रही ।

उन्होंने बताया कि लगभग आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया गया है जिसमें शिक्षक तो मिले हैं किंतु छात्र उपस्थित नहीं  रहे। उन्होंने  बताया कि फतुहा पुर द्वितीय में एक शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाया गया जिसे अनुपस्थित कर दिया गया है और उसे कारण बताओ नोटिस दी गई है ।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: छुट्टी के बाद भीषण गर्मी में खुले स्कूल, पहले दिन कम दिखी रौनक