महेश विलास पैलेस में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक की शूटिंग हुई शुरू

महेश विलास पैलेस में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक की शूटिंग हुई शुरू

रायबरेली। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग  शिवगढ़ के राज महल में चल रही है।  फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे। जो मूल फिल्म में एक काउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर था। जबकि ऋतिक रोशन एक्टर विजय सेतुपति के …

रायबरेली। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग  शिवगढ़ के राज महल में चल रही है।  फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे। जो मूल फिल्म में एक काउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर था। जबकि ऋतिक रोशन एक्टर विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे। ऋतिक रोशन का किरदार खूंखार गैंगस्टर का होगा जो अपना बदला लेने के लिए बार-बार इंस्पेक्टर से उलझता है। फिल्म को पुष्कर गायत्री डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि, इसे नीरज पांडे रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

गुरुवार को फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद शिवगढ़ के राज महल राज परिवार के साथ करीब आधा घंटे घूमे बॉलीवुड के सुपरसर सैफ अली खान सैफ अली खान को महेश विलास पैलेस बहुत पसंद आया राजा राकेश प्रताप सिंह से बातचीत करते हुए उन्होंने महल की बारीकियों के बारे में जानकारी ली तो वही पूर्व एम एलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह की मां शिवगढ़ रियासत की राजमाता के निधन पर सैफ अली खान ने शोक संवेदना भी व्यक्त की।

स्थापत्यकला का बेजोड़ नमूना

शिवगढ़ का महेशविलास पैलेस राजस्थान की स्थापत्य शैली का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसे बीकानेर के लालगढ़ किले की डिजाइन पर बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के गौरराजवंशी राजा बरखंडी महेश प्रताप सिंह के पूर्वज शिवगढ़ क्षेत्र में आये और अपनी राजसत्ता स्थापित की।

19 वीं शताब्दी में बना था महल

19वीं शताब्दी में महेश प्रताप के पूर्वजों ने यहां एक महल का निर्माण कराया। जहां आज भी एक संस्कृत विद्यालय संचालित है। 1942 में महेश प्रताप सिंह ने महेश विलास महल का निर्माण कराया। पैलेस के विशाल बरामदे, डाइनिंग हाल और दरबार हाल आज भी उसी खूबसूरती से मौजूद हैं।

बरामदा है आकर्षण का केंद्र

60 बड़े खम्बों से बना विशाल बरामदा पैलेस का विशेष आकर्षण है। इटली के सुंदर संगमरमर पत्थरों से बनी इसकी सुंदर फर्श बेहद खूबसूरत है। छतों की सुंदरता तो देखते ही बनती है। महल की सुंदर बालकनी से पूरे कस्बे को देखा जा सकता है। महल के बाहर विशाल हरा भरा लॉन लोगों को आकर्षित करता है। बुर्ज, बालकनी व सुंदर बरामदों से युक्त यह महल आज आठ दशक बाद भी उसी भव्यता से लोंगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

पढ़ें- अक्षरा सिंह ने ब्लैक ऑउटफिट में करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

बॉलीवुड की पंसद बनता  जा रहा महेश विलास पैलेस

शिवगढ़ का राजमहल राजस्थान के महलों की तरह बॉलीवुड के निर्देशकों को खूब लुभा रहा है। अब तक कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। बॉलीवुड की जहां बड़े बजट की फिल्में यहां फिल्माई गई है वहीं भोजपुरी सहित कई टीवी धारावाहिक और डाक्यूमेंट्री की भी यहां शूटिंग की गई है। 2017 में राजकुमार द्वारा निर्देशित व अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग शिवगढ़ के महल में की गई। जाली एलएलबी, गुड्डू रंगीला जैसी कई फिल्मों के निर्देशक सुभाष कपूर की फ़िल्म मैडम चीफ़ मिनिस्टर के भी कई महत्वपूर्ण दृश्य यहां फिल्माए गए हैं।

इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, मानव कौल व सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। इसके पहले टीवी धारावाहिक मिट्टी से शूटिंग की शुरूआत हुई, जिसके बाद शक, बुलेट राजा, नेहिया सनेहिया,पति पत्नी और वो जैसी कई सफल फिल्मों की भी शूटिंग यहां की जा चुकी है।