Asia Cup 2022 : एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Asia Cup 2022 : एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ का यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि कोच द्रविड़ फिलहाल …

नई दिल्ली। एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ का यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि कोच द्रविड़ फिलहाल चिकित्सीय टीम की निगरानी में हैं। एक बार कोरोना से उबरने पर वह टीम में शामिल होंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी मंगलवार, 23 अगस्त को यूएई में एकत्रित होंगे।

बीसीसीआई ने द्रविड़ की गैरमौजूदगी में किसी अस्थायी मुख्य कोच की घोषणा नहीं की है, हालांकि वीवीएस लक्ष्मण इस दौरान भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने सोमवार को समाप्त हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 शृंखला में भी भारत के कोच रह चुके हैं।

 

आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होनी है। 28 अगस्त को भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है जो पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 7.30 बजे होना है।

जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए द्रविड़
द्रविड़ जिम्बाब्वे दौर पर भारतीय टीम के साथ नहीं गए थे। द्रविड़ की जगह जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण टीम को कोच बनाया गया था। बता दें कि भारत ने हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से धूल चटाई है। भारत ने जिम्बाब्वे को पहले मुकाबले में 10 विकेट, दूसरे मैच में 5 विकेट और तीसरे वनडे में 13 रन से हराया।

एशिया कप 2022 के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और अवेश खान। स्टैंडबाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Zim 3rd ODI : जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया…’काला चश्मा’ गाने पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO