डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बोले शिवराज- उनका संकल्प मोदी ने पूरा किया

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बोले शिवराज- उनका संकल्प मोदी ने पूरा किया

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भाजपा की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भाजपा की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर डॉ. मुखर्जी अमर रहे के उद्घोष किए। प्रदेश भर में मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का आज जन्मदिन है। उनके चरणों में हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्हीं के बताए मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार चल रही है। डॉ. मुखर्जी ने जो संकल्प लिया था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उसके लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया।

डॉ. मुखर्जी के इस संकल्प को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। कश्मीर में अब दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमारा मुकुट मणि है तो यह डॉ. मुखर्जी की बदौलत है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के संकल्प और उनके बताए मार्ग पर हमारी सरकार विकास कार्यो में लगी है।

प्रदेश कार्यालय के समीप डॉ. मुखर्जी के माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, आलोक शर्मा, सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, रणवीर सिंह रावत, हरिशंकर खटीक, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

डॉ. मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भोपाल के अलग अलग मंडलों में आयोजित वृक्षारोपण एवं जल स्त्रोतों की स्वच्छता और पॉलिथिन मुक्त अभियान कार्यक्रम स्वच्छता अभियान में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश संगठन महामंत्री भगत ने वोट क्लब पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं साथ तालाब की सफाई अभियान में जुटे। भगत ने पौधारोपण कर उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इसी प्रकार प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद एवं संभागीय संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी ने वीर सावरकर मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ चंदन दर्जी की बावडी की सफाई की। इसी प्रकार रानी कमलापति मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह टैगोर मंडल के प्रेमपुरा घाट एवं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ तात्याटोपे मंडल के 5 नंबर तालाब, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी राजाभोज मंडल में शीतलदास की बगिया, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने करूणाधाम (नेहरू नगर) मंडल के कलियासोत डेम, रणवीर सिंह रावत ने इन्द्रपुरी मंडल के सरयू सरोवर सहित अन्य नेता ने जलस्त्रोतों की सफाई एवं पॉलिथिन मुक्त अभियान में शामिल हुए।

श्यामा प्रसाद धर्म आधारित विभाजन के कट्टर विरोधी थे: विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी धर्म आधारित विभाजन के अपने पूरे जीवनकाल में कट्टर विरोधी रहे। डॉ. मुखर्जी की आज 120वीं जयंती के अवसर पर विजयवर्गीय ने उनकी विजय नगर चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनका स्मरण करते हुए संबोधित किया।

उन्होंने यहां कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के विभाजन को डॉ. मुखर्जी के नेतृत्व में ही बचाया जा सका था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. मुखर्जी अपने पिता का अनुसरण करते हुए अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर ली थी। 33 वर्ष की अल्पायु में ही वे कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे।

विजयवर्गीय ने कहा कि एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरंतर आगे बढ़ती गई। उस समय की तत्कालीन सरकार के द्वारा जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाई तो इसका प्रमुखता के साथ डॉ. मुखर्जी ने कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन चलाया और कश्मीर के लिए, देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनका स्मरण किया और कहा कि कश्मीर को बचाने के लिए पहला बलिदान देने वाले डॉ. मुखर्जी थे। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में एक संविधान, एक निशान है तो फिर कश्मीर में दो विधान, दो निशान कैसे हो सकते हैं।

डॉ. मुखर्जी ने इसका कड़ा विरोध करते हुए, समान विचारधारा के लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डॉ. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलकर देश और जनता की सेवा करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे ने भी सम्बोधित किया। यहां स्थानीय भाजपा संगठन के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।