शाहजहांपुर: ढाई घाट गंगा तट पर जल भरने गए किशोर की डूबने से मौत

शाहजहांपुर: ढाई घाट गंगा तट पर जल भरने गए किशोर की डूबने से मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर जल भरने जा रहे किशोर का पैर फिसल जाने से गढ्ढे में चला गया, जिससे किशोर की ङूबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार मे रक्षाबंधन के पर्व पर मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिर्जापुर …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर जल भरने जा रहे किशोर का पैर फिसल जाने से गढ्ढे में चला गया, जिससे किशोर की ङूबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार मे रक्षाबंधन के पर्व पर मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिर्जापुर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गंगा की बाढ़ के पानी मे ङूबने से किशोर की मौत हुई है। बुधवार को इस्लामनगर मे मां के साथ जा रहे 8 वर्षीय सोहेल की गढ्ढे में ङूबने से मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ढाई घाट पुल के उत्तरी दिशा में रह रहे सुरजीत का 9 वर्षीय पुत्र हरिओम गंगाजल लेने जा रहा था।

रास्ते मे पैर फिसल जाने से वह गढ्ढे में चला गया और ङूब गया। जब तक किशोर को ग्रामीणों के सहयोग से गढ्ढे से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हरिओम तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। रक्षाबंधन पर्व पर उसकी छोटी बहन रानी उसका राखी बांधने के लिए इंतजार कर रही थी। मां नीलम रक्षाबंधन के त्यौहार पर बच्चों के पकवान बना रही थी। बेटे की मौत की बात सुनते ही मां नीलम बहन रानी व भाई शिवओम व पिता सुरजीत का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 239 अमृत सरोवर 15 तक हर हाल में हों तैयार- सीडीओ