शाहजहांपुर: सोने के असली सिक्के बताकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोग गिरफ्तार

शाहजहांपुर/ बंडा, अमृत विचार। बंडा पुलिस ने सोने व अष्टधातु के नकली सिक्कों को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने व अष्टधातु के भारी संख्या में नकली सिक्के भी बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि ठगों का सरगना कथित तांत्रिक …

शाहजहांपुर/ बंडा, अमृत विचार। बंडा पुलिस ने सोने व अष्टधातु के नकली सिक्कों को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने व अष्टधातु के भारी संख्या में नकली सिक्के भी बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि ठगों का सरगना कथित तांत्रिक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए ठगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सोने व अष्टधातु के नकली सिक्के दिखाकर जनता के भोले भाले लोगों को ठगी बनाने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। जिसके कुछ सदस्य धीमरपुरा जाने वाले रास्ते पर गोमती नदी के किनारे बैठकर ठगी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर बंडा पुलिस ने एक टीम गठित कर छापा मारा तो मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से तलाशी लेने पर सोने के चार सिक्के व अष्टधातु के146 सिक्के बरामद किए गए।

पकड़े गए लोगों ने अपना नाम खुटार थाना क्षेत्र के गांव महेशापुर निवासी नन्हे व प्रकाश तथा इसी थानाक्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी राजू, सुनील, अनुपम व विनोद कुमार बताया। पकड़े गए लोग ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे। मौके से ठगों के सरगना खुटार निवासी मुख्य तांत्रिक के फरार होने की बात सामने आई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए ठगों ने इससे पहले भी कई लोगों से ठगी की बात कबूल की है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शोक में बंद रहा बाजार, हर आंख थी नम, गर्रा मोक्षधाम पर ऋषभ का हुआ अंतिम संस्कार