शाहजहांपुर: अब नकली खाद फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। रामपुर बैन तिराहे के पास नकली खाद की बिक्री करने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन बाद कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नकली खाद सिंधौली के गांव कुरसंडा में बनाई जा रही थी। जहां संयुक्त टीम ने छापेमारी …
जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। रामपुर बैन तिराहे के पास नकली खाद की बिक्री करने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन बाद कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नकली खाद सिंधौली के गांव कुरसंडा में बनाई जा रही थी। जहां संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भाग गया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली खाद और खाद बनाने के उपकरण व कैमिकल बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सांसद और डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जलालाबाद इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार सोलंकी के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं जिला कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रदीप कुमार, आलोक कुमार निवासी रामपुर जेरा रहीमपुर थाना अल्हागंज को गिरफ्तार किया गया था।जिनके कब्जे से नकली खाद की 184 बोरियां बरामद की गई थीं। इस मामले में पारस कश्यप निवासी बनतारा गुर्री थाना रोजा वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी व अवैध खाद बनाने की फैक्ट्री की बरामदगी एवं उसका पर्दाफाश करने के लिए एसपी ने एक संयुक्त टीम गठित की थी।
इसी क्रम में शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर पारस कश्यप को याकूबपुर चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पारस द्वारा बताया गया कि सिंधौली के गांव कुरसंडा निवासी सुनील गुप्ता व उसका भाई श्याम मोहन अपने घर पर नकली खाद बनाते हैं। पारस को साथ लेकर मय पुलिस टीम व कृषि विभाग टीम ने सुनील गुप्ता व श्याम मोहन के घर पर पर दबिश दी, तो देखा कि सुनील गुप्ता व उसका भाई श्याम मोहन नकली खाद तैयार कर रहे हैं।
श्याम मोहन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसका भाई सुनील अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। संयुक्त टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खाद और खाद बनाने के उपकरण व कैमिकल बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी, आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक नियन्त्रण के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कुए में गिरकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम