शाहजहांपुर: मंत्री जी बोले- जो छात्र बीच में बोला उसे बाहर निकाल दो

शाहजहांपुर: मंत्री जी बोले- जो छात्र बीच में बोला उसे बाहर निकाल दो

अमृत विचार, रोजा/शाहजहांपुर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को रोजा आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) और एनटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेड में प्रवेश संबंधी जानकारी हासिल की। यह निरीक्षण मात्र खानापूरी साबित हुआ। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है …

अमृत विचार, रोजा/शाहजहांपुर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को रोजा आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) और एनटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेड में प्रवेश संबंधी जानकारी हासिल की। यह निरीक्षण मात्र खानापूरी साबित हुआ।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को बोलने ही नहीं दिया गया।  इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने को प्रेरित किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यों की समीक्षा बैठक भी की।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता के साथ आईटीआई और एनटीआई का निरीक्षण किया। आईटीआई में मंत्री अग्रवाल ने ट्रेड परिसरों का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रैक्टिकल कार्य को देखा और प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जब कोई छात्र मंत्री से कुछ कहना चाहता तो उसे चुप करा दिया जाता।

निरीक्षण में फिटर कार्यशाला में छात्र मशीनों पर कार्य करते देख मंत्री अग्रवाल खुश हुए और उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि वह छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिलाना भी सुनिश्चित कराएं, इसके लिए संस्थान में समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाए। उन्होंने संस्थान में साफ-सफाई पर भी जोर दिया।

इसी कड़ी में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री अग्रवाल लोधीपुर स्थित एनटीआई भी पहुंचे और वहां भी उन्होंने टेक्निकल कक्षाओं का निरीक्षण किया। एक कक्षा में जब वह छात्रों को कुछ समझा रहे थे, तभी किसी छात्र के कुछ बोलने पर मंत्री जी का पारा हाई हो गया और बोले कि जो छात्र बीच में बोला है, उसे बाहर निकाल दिया जाए। जाए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्थर बने मुसीबत, शिलान्यास के बाद भी नहीं बन पाई सड़क