शाहजहांपुर: निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने पर भड़के किसान, एक्सईएन का फूंका पुतला

शाहजहांपुर: निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने पर भड़के किसान, एक्सईएन का फूंका पुतला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिजली संशोधन बिल-2022 के विरोध में भाकिमयू (राष्ट्रवादी) के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जहां सरकार और सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घंटों बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो गुस्साए किसानों ने कार्यालय के सामने ही विद्युत …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिजली संशोधन बिल-2022 के विरोध में भाकिमयू (राष्ट्रवादी) के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जहां सरकार और सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घंटों बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो गुस्साए किसानों ने कार्यालय के सामने ही विद्युत अधीक्षण अभियंता का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। पश्चात अमले के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। ज्ञापन में बताया कि सरकार किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने जा रही हैं, जबकि सीएम ने विधानसभा के चुनाव के दौरान किसानों को नि: शुल्क सिंचाई का वादा किया था। वादा तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन निजी नलकूपों पर जबरन बिजली मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कहा कि किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया है, जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगा। कहा बिजली संशोधन बिल 2022 मात्र कुछ कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ला रही है। किसान यूनियन किसानों के निजी नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली मीटर लगाने, राज्य बिजली बोर्ड, निगमों के निजीकरण का विरोध करती है। कहा सरकार यदि इन बिलों को लाई तो किसान सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सरकारी स्कूल के बच्चों ने निकली तिरंगा यात्रा, DM ने कहा- अमृत महोत्सव उत्साह से मनाएं