शाहजहांपुर: घपलेबाजी के आरोप के बाद बैकफुट पर आए बीडीओ, टेंडर किया निरस्त

शाहजहांपुर: घपलेबाजी के आरोप के बाद बैकफुट पर आए बीडीओ, टेंडर किया निरस्त

शाहजहांपुर, अमृत विचार। श्रमदान अथवा सहयोग से कराए गए निर्माण कार्यों के नाम पर 40 लाख रुपये हड़पने की तैयारी के आरोप लगे तो बीडीओ मदनापुर जीतेंद्र प्रकाश शर्मा बैकफुट पर आ गए। आनन फानन प्रकाशित कराई गई निविदा आमंत्रण सूचना के बाद निविदा निरस्त सूचना छपवा दी। अब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि घपलेबाजी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। श्रमदान अथवा सहयोग से कराए गए निर्माण कार्यों के नाम पर 40 लाख रुपये हड़पने की तैयारी के आरोप लगे तो बीडीओ मदनापुर जीतेंद्र प्रकाश शर्मा बैकफुट पर आ गए। आनन फानन प्रकाशित कराई गई निविदा आमंत्रण सूचना के बाद निविदा निरस्त सूचना छपवा दी। अब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि घपलेबाजी की तैयारी प्रमाणित हो गई है, इसलिए जिम्मेदारों पर कार्यवाई होनी चाहिए।

मामला मदनापुर ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों का है। मदनापुर के नरेंद्रपाल, बरुआ के भूपेंद्र सिंह, नगला बन्नू उर्फ नगरिया के रतन सिंह, दौलतपुर के गंगादेवी आदिने डीएम से की शिकायत में कहा कि मदनापुर के खंड विकास अधिकारी ने इसी नौ जून को 20 कार्यो के टेंडर निकाले थे। जिसमें चार कार्य ऐसे शामिल किए गए हैं कि जो पूर्व में श्रमदान व अन्य सहयोग से कराए जा चुके हैं। यह शिकायत डीएम और सीडीओ तक पहुंची, जिससे क्षेत्र पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया।

जांच शुरू होती इससे पहले ही 26 जून को बीडीओ मदनापुर की ओर से निविदा निरस्त करने की सूचना प्रकाशित कर दी गई। अब शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि संबंधित अधिकारी व अन्य जिम्मेदार पुराने कार्यो को टेंडर में शामिल कर भुगतान का बंदरबांट करना चाहते थे, लेकिन उनकी साजिश नाकाम कर दी गई। आरोप है कि टेंडर के बाद कार्यो के 40 लाख रुपये निकालने के प्रयास किए जा रहे थे, तभी टेंडर निरस्त हो गए। शिकायतकर्ताओं ने डीएम सहित उच्चाधिकारियों से मामले में कार्यवाई की मांग की है।

यह पुराने कार्य टेंडर में है शामिल
1. ग्राम पंचायत करनपुर पड़री में प्राथमिक विद्यालय में सामुदायिक शौचालय निर्माण।
2.ग्राम पंचायत हारचचोरा मोहनिया में ओमकार के खेत से नाला तक नाला निर्माण।
3. ग्राम पंचायत हारचचोरा मोहनिया में रमनपाल के मकान से रामसहारे के खेत तक नाला निर्माण।
4. ग्राम पंचायत चमरपुर कलां में रामप्रकाश की चौपाल से मदनपाल के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण।

मदनापुर के ग्रामीणों ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। संपूर्ण मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही हकीकत पता लगेगी। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।- एसबी सिंह, सीडीओ।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खुटार में ट्रैक्टर से दबकर मिस्त्री की मौत