शाहजहांपुर: अंतरजनपदीय फुटबाल ट्रॉफी पर बदायूं और पीलीभीत का कब्जा, एसपी ने किया पुरस्कृत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में पुलिस विभाग की चल रही 70वीं अंतरजनपदीय महिला-पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बदायूं और महिला वर्ग में पीलीभीत की टीम विजेता बनीं। समापन पर एसपी एस आनंद ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में पुलिस विभाग की चल रही 70वीं अंतरजनपदीय महिला-पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बदायूं और महिला वर्ग में पीलीभीत की टीम विजेता बनीं। समापन पर एसपी एस आनंद ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

अंतिम दिन महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला शाहजहांपुर और पीलीभीत के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे पर कई आक्रमण किए, लेकिन निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर सकी, इसलिए टाई ब्रेकर से निर्णय निकाला गया। टाई ब्रेकर में पीलीभीत टीम ने बाजी मार ली और रोमांचकारी मुकाबले में मेजबान शाहजहांपुर को शून्य के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम में महिला आरक्षी शिवानी रॉयल, मीनाक्षी तोमर, सोनिया, शिवांक्षी, रेशू, रिंकी, ऋतु, मेघा शर्मा, अनुराधा, स्वाति, तपस्या, नीशू और पूनम तथा उप विजेता टीम में महिला आरक्षी बंदू पुष्कर, ममता, केशलता, निकेता, रीतू, वर्षा, सुधा, आरती कंबोज, नीशू, आरती साहू, रिचा, साक्षी, सुरभि शर्मा, शीतल शामिल रहीं। उपविजेता टीम की कोच अशमा बेगम थीं।

इसी तरह पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बदायूं और पीलीभीत के मध्य हुआ। इस कड़े मुकाबले में बदायूं की टीम पीलीभीत पर भारी पड़ी और बदायूं की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम में योगेंद्र सिंह, नईम, प्रकाश, दिवेश कुमार, अंकित कुमार, सुमित वंसल, विनोद, प्रिंस कल्सन, राहुल कुमार, सुबोध, विपिन, निशांत, शैलेंद्र, अंकुर वालियान और सचिन शामिल रहे। उपविजेता पीलीभीत की टीम में कपिल मलिक, इमरान खां, परवेज खां, कुलदीप चौधरी, विपिन भाटी, नीरज, जितेंद्र, हरवेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, मोनू सिंह, परवेज भाटी, हरिओम यादव, अमर तोमर, रोहित शामिल रहे। रेफरी की भूमिका दिलीप शर्मा, कौशल किशोर, मोहम्मद अनवर, आशु भारती और प्रवीण कुमार शामिल रहे। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले हुए।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी एस आनंद ने समाजसेवी नरेंद्र त्यागी, एसपी सिटी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण संजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रईस खान, सीओ सदर अमित चौरसिया आदि के साथ विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार, एक छात्र की मौत, तीन घायल

ताजा समाचार