शाहजहांपुर: पति की हत्या कर शव कमरे में किया दफन, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर: पति की हत्या कर शव कमरे में किया दफन, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

अमृत विचार, शाहजहांपुर। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव खमरिया में महिला पर पति की हत्या कर शव कमरे में दफन किए जाने का आरोप लगा है। कई दिन तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने नासिक में फौजी बेटे के साथ रह रही मां को उसके गायब होने की …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव खमरिया में महिला पर पति की हत्या कर शव कमरे में दफन किए जाने का आरोप लगा है। कई दिन तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने नासिक में फौजी बेटे के साथ रह रही मां को उसके गायब होने की सूचना दी, इस पर मां ने शाहजहांपुर में रह रहे दूसरे नंबर के बेटे को बृहस्पतिवार को गांव भेजा तब भेद खुला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे शराब पीकर आपस में झगड़े की वजह बताई जा रही है। वहीं आरोपी पत्नी का कहना है कि पति फंदे पर झूल गया था, डर की वजह से उसे कमरे में दफन कर दिया। मामले में मृतक के भाई की ओर से तहरीर दी गई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

गांव खमरिया निवासी 28 वर्षीय गोविंद की शादी छह वर्ष पहले गांव उमसड़ निवासी लाल बहादुर की बेटी शिल्पी के साथ हुई थी। शिल्पी से उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें पांच वर्ष की सृष्टि, तीन वर्ष की दृष्टि और दो वर्ष का बेटा अंशुमन है। ग्रामीणों के मुताबिक गोविंद और उसकी पत्नी की आपस में कम बनती थी, आए दिन घर के अंदर से झगड़ा होने की आवाजें आती रहतीं थीं। रविवार शाम चार बजे उसे खमरिया बाजार में देखा गया था और उसके बाद शाम को बाइक घर के बाहर खड़ी देखी गई थी।

सोमवार और मंगलवार को वह गांव में दिखाई नहीं दिया, तब लोगों ने उसकी पत्नी शिल्पी से उसके बारे में पूछा, इस पर उसने कह दिया कि वह बाहर गए हुए हैं लेकिन उसे किसी ने गांव से बाहर जाते हुए भी नहीं देखा, पर लोगों ने नासिक में फौजी बेटे धर्मेंद्र के पास मौजूद मां को गोविंद के गायब होने की सूचना बुधवार शाम को दी। इस पर मां ने शाहजहांपुर में रह रहे दूसरे नंबर के बेटे गुरूविंदर को गोविंद के गायब होने की जानकारी और कहा कि वह गांव जाकर गोविंद के बारे में पता करे।

बृहस्पतिवार सुबह होते ही गुरूविंदर गांव खमरिया पहुंच गया और उसने अनुजबधू शिल्पी से भाई गोविंद के बारे में पूछा, इस उसने उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं दिया। गुरूविंदर ने भाई को तलाश करने के लिए कमरे खंगाले तो एक कमरे में ताजी मिट्टी खुदी हुई थी और उस पर उस जगह को छिपाने के लिए उस पर घरेलू सामान रखा हुआ था। गुरूविंदर ने कमरे में खुदी मिट्टी के बारे में भी शिल्पी से पूछा तो उसने सही से जवाब नहीं दिया। इस पर गुरूविंदर ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी।

कुछ ही देर में डायल 112 और थाने की पुलिस गांव पहुंच गई। शिल्पी से पूछताछ शुरू हुई तो वह शक के दायरे में आ गई। इस पर कमरे में मिट्टी को हटाया गया तो उसके अंदर गोविंद का शव देख सब अचरज में पड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आरोपी शिल्पी को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मृतक के भाई की ओर से तहरीर मिली है, उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला से पूछताछ में पता चला है कि आपस में झगड़ा होने पर पति ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। सुबह डर की वजह से उसने पड़ोसी के यहां से फावड़ा लेकर शव को कमरे में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी दोनों शराब पीते थे।- सुंदरलाल, थानाध्यक्ष, गढ़िया रंगीन

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 28 साल बाद दुष्कर्म का मुख्य आरोपी ब्लेडी गिरफ्तार, भेजा जेल