एसजीपीजीआई : मांगे नहीं हुई पूरी, नर्सों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

एसजीपीजीआई : मांगे नहीं हुई पूरी, नर्सों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

लखनऊ। एसजीपीजीआई में आज नर्सों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले शुरू हुआ नर्सों का यह क्रमिक अनशन कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर है। दरअसल एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्स बीते लंबे समय से कैडर पुनर्गठन, संवर्ग के नये …

लखनऊ। एसजीपीजीआई में आज नर्सों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले शुरू हुआ नर्सों का यह क्रमिक अनशन कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर है।

दरअसल एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्स बीते लंबे समय से कैडर पुनर्गठन, संवर्ग के नये पदनाम को जल्द से जल्द लागू करने, खाली पड़े पदों पर भर्ती करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील कर रही थी। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी नर्सों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

इसी को लेकर वह आक्रोशित हैं। विगत दिनों अपनी मांगों को लेकर यहां की नर्सों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया था। इसके अलावा शासन व प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत भी बेनतीजा रही थी।

बीते 10 जून को एसजीपीजीआई की नर्सों ने आमसभा कर पीजीआई प्रशासन को एक बार फिर अपनी मांगों से अवगत कराया था। वहीं पीजीआई प्रशासन ने नर्सों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही थी, लेकिन कोई हल निकलता नहीं देख नर्सों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कहा है कि मरीजों के हित में हम लोग कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। अभी अपनी मांगों को लेकर सिर्फ क्रमिक अनशन कर रहे हैं, यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो हम जल्द ही आगे की रणनीति तय करेंगे।

पढ़ें-लखनऊ: एसजीपीजीआई की नर्सों ने मांगे न पूरी होने पर काला फीता बांधकर जताया विरोध