समीर वानखेड़े ने लगाई Ananya Panday को फटकार, जानें क्यों…

समीर वानखेड़े ने लगाई  Ananya Panday को फटकार, जानें क्यों…

मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को मुंबई स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर दोपहर 2 बजे छापा मारा था। कहा जा रहा है कि आर्यन खान की वाट्सएप चैट में जिस फेमस एक्ट्रेस का नाम था वो अनन्या पांडे ही हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस दूसरी बार पूछताछ की गई थीं। …

मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को मुंबई स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर दोपहर 2 बजे छापा मारा था। कहा जा रहा है कि आर्यन खान की वाट्सएप चैट में जिस फेमस एक्ट्रेस का नाम था वो अनन्या पांडे ही हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस दूसरी बार पूछताछ की गई थीं। एनसीबी ने शुक्रवार को 4 घंटे एक्ट्रेस से पूछताछ की। अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं।

बता दें,  शक्रवार को जब अनन्या पांडे पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर गईं तब वो यत समस से तय समय से लेट पहुंची थीं। एक्ट्रेस को 11 बजे बुलाया गया पर वो 3 बजे गई थीं। एक्ट्रेस का देर से आना एनसीबी ऑफिस समीर वानखेड़े  को पसंद नहीं आया। जिसके बान समीन ने एक्ट्रेस को फटकार लगाई।

समीर वानखेड़े  ने एक्ट्रेस के लेट आने पर गुस्से में कहा कि आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी उनके इंतजार में नहीं बैठे हैं और एनसीबी ऑफिस कोई उनका प्रोडक्शन हाउस नहीं है।  समीर वानखेड़े  ने एक्ट्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।’

एक्ट्रेस को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अनन्या से ड्रग्स मामले में पूछताछ आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। बता दें, आर्यन और अनन्या की 2018- 2019 में गांजा को लेकर हुई चैच खास हैं।

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : प्लॉट में खड़ी दो कारों में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा
Kanpur Accident: मोटरसाइकिल सवार ने युवक को मारी टक्कर...अस्पताल ले जाते समय मौत, परिजनों ने थाने में शव रखकर किया हंगामा
सीतापुर: बैलगाड़ी पर किशोर से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
ईरान और पाकिस्तान ने आतंकवाद को मिटाने के लिए मिलाए हाथ, रईसी को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
Unnao: गांव में मक्खियों की भरमार, विरोध में ‘मतदान बहिष्कार’...ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के बाहर प्रदर्शन कर की हटाए जाने की मांग
श्री हनुमान जन्मोत्सव: बड़े हनुमान मंदिर में जुटी श्रृद्धालुओं की भीड़, रात्रि में होगी विशेष आरती