संभल: मंदिर में तार जोड़ते समय करंट से युवक की मौत

संभल: मंदिर में तार जोड़ते समय करंट से युवक की मौत

संभल/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। मंदिर में लगे लाउडस्पीकर में सुबह भजन चलाने के लिए एम्पलीफायर का तार जोड़ते समय एक युवक को बिजली का करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव बेटा काजी निवासी 35 वर्षीय महावीर उर्फ कल्लू पुत्र देवेंद्र गांव के लोगों को अपनी …

संभल/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। मंदिर में लगे लाउडस्पीकर में सुबह भजन चलाने के लिए एम्पलीफायर का तार जोड़ते समय एक युवक को बिजली का करंट लग गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव बेटा काजी निवासी 35 वर्षीय महावीर उर्फ कल्लू पुत्र देवेंद्र गांव के लोगों को अपनी पिकअप में बैठाकर मुरादाबाद पीतल के कारखाने में काम करने ले जाता था। शुक्रवार की सुबह चार बजे वह गांव के पास स्थित शिव मंदिर में लाउडस्पीकर में भजन बजाने के लिए गया था। नंगे पांव मंदिर में पहुंचकर वह एम्पलीफायर का केबिल बिजली के तार में जोड़ रहा था। केवल में कट होने की वजह से उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया।

आसपास में कोई मौजूद नहीं होने की वजह से काफी देर तक बिजली के तार के साथ चिपका हुआ जमीन पर पड़ा रहा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन मंदिर में पहुंचे। बिजली के तार को उन्होंने हटाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर सुनकर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : गश्त के दौरान सिपाही और होमगार्ड को तीन युवकों ने पीटा